UK की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने दिया इस्तीफा, छह हफ्ते पहले ही संभाली थी PM की कुर्सी

 
UK की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने दिया इस्तीफा, छह हफ्ते पहले ही संभाली थी PM की कुर्सी

यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस (Liz Trass Resign PM) ने आज यानि बृहस्पतिवार को अपने पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है दिया है. साथ ही उन्होंने अगले सप्ताह के अंत तक उत्तराधिकारी के चुनाव की घोषणा भी कर दी है. इस बात की जानकारी सामचार एजेंसी एएफपी ने दी है. बता दें कि छह सिंतबर को ही उन्होंने पीएम पद की कुर्सी संभाली थी, जिसे वह डेढ़ महीने ही संभाल पाई हैं.

बताते चलें कि इस्तीफा देने से पहले लिज़ ट्रस ने कहा था कि 'मैं लड़ने में विश्वास करती हूं, हालात से भागने में नहीं'. दरअसल, बुधवार रात को ही ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था. उनकी जगह पूर्व परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स को गृह मंत्री बनाया गया.

WhatsApp Group Join Now

फिर भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने सितंबर महीनेभर में ही ये पद संभाला था. उन्होंने अपने इस्तीफ़े का कारण नई सरकार के कामकाज़ के तरीक़ों को बताया और कहा है कि ये सरकार जिस दिशा में जा रही है उसको लेकर वह काफी परेशाना हैं.

https://twitter.com/AFP/status/1583076320203808768

आपको बता दें कि पिछले महीने सरकार ने एक आर्थिक योजना पेश की थी, जिसके असफल होने के कारण आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट गहरा गया था. इसके बाद लिज़ ट्रस को वित्त मंत्री बदलने के अलावा अपनी कई नीतियों को भी पलटना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: वीजा पर अपडेट! अब 15 दिनों में मिल सकता है ब्रिटेन का VISA, जल्दी वाले उठाएं इस सुविधा का लाभ

Tags

Share this story