Covid-19: मास्क न पहनना थाईलैंड पीएम को पड़ा भारी, लगा जुर्माना

 
Covid-19: मास्क न पहनना थाईलैंड पीएम को पड़ा भारी, लगा जुर्माना

कोरोना का संकट पूरी दुनिया पर पिछले एक साल से लगातार मंडरा रहा है. जहां कुछ देश इसकी चपेट से बच गए हैं. वहीं अभी भी ऐसे कई देश हैं जो इसके कहर में जिंदगी जी रहे हैं. जब पिछले साल ये वायरस इस दुनिया में आया था तब इसकी कोई मेडिसिन या वैक्सीन नहीं बनी थी. इस वायरस से बचने का सिर्फ एक उपाय था, मास्क को लगा कर रखना. आज एक साल बाद कई देशों में वैक्सीन आने के बाद भी मास्क लगाना बेहद जरूरी है लेकिन थाईलैंड के प्रधानमंत्री को मास्क ना लगाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है.

दरअसल इन दिनों थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओशा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो सामूहिक रूप से बिना मास्क लगाए मीटिंग करते नजर आ रहे हैं. लेकिन जैसे ही ये तस्वीर बैंकॉक के गवर्नर असविन कवान्मुआंग ने देखी उन्होंने प्रधानमंत्री पर कोविड के नियमों का उल्लंघन करने के लिए सोमवार को $ 190 का जुर्माना लगा दिया.

WhatsApp Group Join Now

बैंकॉक गवर्नर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बैंकॉक के गवर्नर ने अपने फेसबुक के आधिकारिक पेज पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा 'मैंने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि ये नियमों का उल्लंघन था' जिसके चलते उन पर $190 का जुर्माना लगाया गया है. असविन ने प्रधानमंत्री की बिना मास्क वाली तस्वीर भी अपने पेज पर साझा की है.

ये भी पढ़ें: भारत में स्थिति हृदयविदारक, नहीं मिल रहे मरीज़ो को अस्पतालों में बेड़: WHO प्रमुख

Tags

Share this story