अमेरिका में 250 किलोमीटर की रफ्तार से आ रहा तूफान, अधिकारी बोले-'भाग सको तो भाग जाओ'

 
अमेरिका में 250 किलोमीटर की रफ्तार से आ रहा तूफान, अधिकारी बोले-'भाग सको तो भाग जाओ'

अमेरिका (America) के फ्लोरिडा में चक्रवात इयान (Hurricane Ian) का तूफान तबाही मचाने के लिए 250 किलोमीटर की रफ्तार से आ रहा है. जिसके मौसम विज्ञानी ने साफतौर पर अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं अब प्रशासन ने उसे इलाके के लोगों को वहां से भाग जाने के लिए कहा है. बोला है कि 'अपने सामान की फ्रिक छोड़ो और भाग जाओ'.

दरअसल, यह तूफान आज यानि मंगलवार को जबरदस्त बारिश के साथ ही क्यूबा के पश्चिमी तट तक पहुंच चुका है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मैक्सिको की खाड़ी से गुजरते हुए अमेरिकी प्रांत फ्लोरिडा के तट पर कल पहुंच सकता है, जिसको लेकर लोगों के मन में एक डर सा बैठ गया है.

WhatsApp Group Join Now

कल तक कैटेगरी-4 तक पहुंच जाएगा तूफान

वहीं इस तबाही भरे तूफान के बारे में मौसम विज्ञानी का कहना है कि ऐसा भीषण चक्रवात तूफान उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा है. यूएसएनएचसी (USNHC) के अनुसार अभी यह बेहद खतरनाक कैटेगरी-3 का चक्रवात है, लेकिन कल तक यह कैटेगरी-4 तक पहुंच जाएगा.

250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इसका मतलब 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी इसका मतलब साफ है कि रास्ते में जो कुछ भी आएगा वह गायब हो जाएगा. इतना ही नहीं यूएसएनएचसी ने यह भी कहा है कि यह चक्रवात प्रचंड होता जा रहा है. वहीं इस तूफान से आने वाली तबाही के कारण अमेरिका के 1.5 करोड़ लोगों के लिए समस्या पैदा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी, देखिए जापान से सीधी तस्वीरें

Tags

Share this story