फ्लाइट उड़ते ही महिला हुई पॉजिटिव, तीन घंटे बाथरूम में रहना पड़ा क्वारंटाइन

 
फ्लाइट उड़ते ही महिला हुई पॉजिटिव, तीन घंटे बाथरूम में रहना पड़ा क्वारंटाइन

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण देश से बाहर जाने के लिए लोगों को कई बार कोविड टेस्ट करवाना पड़ रहा है. ताकि किसी एक व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण न फैले. वहीं अमेरिका (America) में कोरोना का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जाननेे केे बाद हर कोई हैरान है क्योंकि यहां पर फ्लाइट उड़ते ही महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है. इसके बाद से महिला को तीन घंटे तक बाथरूम में रहना पड़ा.

दरअसल, यह मामला शिकागो से आइसलैंड के लिए उड़ाने वाली फ्लाइट का है. इस फ्लाइट में मिशिगन की एक महिला शिक्षिका मारिसा फौटियो यात्रा कर रही थीं. शिक्षिका ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि फ्लाइट उड़ने से पहले उन्होंने दो आरटी-पीसीआर टेस्ट और पांच रैपिड टेस्ट कराया. जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई.

WhatsApp Group Join Now

महिला के गले में हुआ था दर्द

वह कहती हैं कि इसके बाद वह फ्लाइट में बैठ गईं और लगभग डेढ़ घंटे के बाद उड़ती फ्लाइट में उनके गले में हल्का सा दर्द हुआ. फिर उन्होने दोबारा कोरोना टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके बाद उन्होंने दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद को बाथरूम में क्वारंटाइन कर दिया.

साथ ही बाथरूम के दरवाजे के बाहर एक नोटिस बोर्ड लगा दिया गया. ताकि उसमें कोई व्यक्ति प्रवेश न करे. फिर जब फ्लाइट की लैंडिंग हुई तो पहले सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. इसके बाद आखिरी में फोटियो को बाहर निकला गया है.

15 से 18 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन,3 जनवरी से होगी शुरुआत 

https://youtu.be/d35vjwbA5Hk

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में आए 1,83,000 से अधिक केस

Tags

Share this story