Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भयानक भूकंप से अब तक 7,900 लोगों की मौत हो चुकी है. तुर्की में 5,894 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 25,000 लोग घायल हैं. वहीं विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सीरिया में 1,206 लोगों की जान गई है. जबकि सीरिया में सरकार नियंत्रित इलाकों में 800 लोगों की मौत हुई है. तुर्की में भूकंप से करीब 6000 इमारतें तबाह हो गई हैं. जबकि सीरिया में 400 इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गईं, जबकि 1220 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. तुर्की में 3 महीने तक इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. यहां सभी स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है.
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने कहा कि अब तक 70 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं. यह तुर्की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ी आपदा है. तुर्की में 10,000 कंटेनर को शेल्टर बनाने की तैयारी की गई है.
Turkey Syria Earthquake से हर तरफ तबाही का मंजर
भूकंप में तुर्की की ऐतिहासिक मस्जिद भी तबाह हो गई. तुर्की के मालाटया शहर में स्थित यह ऐतिहासिक येनी कैमी मस्जिद खंडहर में तब्दील हो गई. यह मस्जिद 100 साल से अधिक पुरानी थी लेकिन भूकंप से यह तहस-नहस हो गई है. इससे 100 सालों का इतिहास जुड़ा हुआ है, जो अब मलबे में दब गया. यह तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है.

WHO ने तुर्की और सीरिया में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई है. WHO ने तुर्की और सीरिया में 20 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दोनों देशों में 2.3 करोड़ लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं. US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप के बाद 77 झटके लगे. इनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का था. जबकि तीन झटके 6.0 तीव्रता से अधिक थे.
इसे भी पढ़ें: Delhi: शोक के कारण तुर्की के दूतावास का झुकाया गया आधा झंडा, 10 प्रांतों में 3 महीनों तक लगी इमरजेंसी