दुबई: गर्भवती बिल्ली को बचाकर दो भारतीयों ने जीता दिल, खुश होकर पीएम ने दिए 10 लाख रुपये

 
दुबई: गर्भवती बिल्ली को बचाकर दो भारतीयों ने जीता दिल, खुश होकर पीएम ने दिए 10 लाख रुपये

भारतीय दुनिया के चाहे किसी भी कोने में जाए वे अक्सर अपने बर्ताव और मानवतापूर्ण व्यहवार से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. इसलिए हमें भारतीय होने पर गर्व है. ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स बोल रहे हैं. क्योंकि दुबई (dubai) में दो हिन्दुस्तानी लोगों ने कारनामा ही इतना शानदार किया है. जिससे खुश होकर वहां के प्रधानमंत्री ने हिन्दुस्तानियों को 10 लाख रुपए उपहार स्वरुप दिए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर यूजर्स भी बोल उठे जय हिन्द- वंदे मातरम.

वायरल हो रहा वीडियो दुबई का है. यहां चार लोगों ने इंसानीयत की मिसाल पेश की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्डिंग पर बिल्ली लटकी हुई है, बिल्ली को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वो कभी भी गिर सकती है. ऐसे में सही समय पर चार लोग पहुंचे और गिरते हुए बिल्ली को बचा लिए. बाद में पता चला कि बिल्ली प्रेग्नेंट थी.इस बिल्ली का नाम Deira है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चार लोगों में 2 भारतीय भी थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/HHShkMohd/status/1430229698706034695?s=20

इस वायरल वीडियो को प्रधानमंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इनकी सोशल मीडिया पर सभी सरहाना कर रहे हैं और उनकी तारीफ में दो शब्द लिख रहे हैं. बतादें, इन सभी को उनके नेक कार्य हेतु इनाम के तौर पर AED 50,000 (10 लाख रुपये) भी दिए गए है.

ये भी पढ़ें: भारतीय परिवार ने दिखाई ईमानदारी, 10 लाख डॉलर की लॉटरी टिकट महिला को लौटाई वापस

Tags

Share this story