दुबई के उपशासक शेख हमदान बिन राशिद का 75 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

 
दुबई के उपशासक शेख हमदान बिन राशिद का 75 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

दुबई (Dubai) के डिप्टी उपशासक और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के वित्त मंत्री शेख हमदान बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Hamdan bin Rashid Al Maktoum) का निधन हो गया है. वह 75 वर्ष के थे. उनके भाई ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. बतादें, शेख हमदान अपने भाई के तहत दुबई के डिप्टी शासक के रूप में कार्य करते थे. उनके भाई शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) UAE के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति हैं.

अमीरात के अधिकारियों ने उनके निधन की जानकारी दी, लेकिन मौत के कारण का खुलासा नहीं किया. गौरतलब है, शेख हमदन काफी समय से बीमार थे. पिछले साल शरद ऋतु में वह विदेश में एक सर्जरी कराने गए थे, लेकिन उस संबंध में भी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई थी. शेख मोहम्मद ने हाल ही में उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी ट्वीट किया था.

WhatsApp Group Join Now

कोरोना के चलते अंतिम संस्कार में सिर्फ शामिल होंगे परिवार के लोग

दुबई सरकार के मीडिया के मुताबिक, शेख हमदान के अंतिम संस्कार में केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे. ऐसा कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर किया जा रहा है. साथ ही तीन दिनों के शोक के चलते सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. आबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शेख हमदान के निधन पर दुख जताते हुए कहा, आज हमने UAE के सबसे वफादार लोगों में से एक को खो दिया है, जिसने जीवनभर अपनी देशभक्ति को दिखाया.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने इमरान खान को चिट्ठी लिख शुभकामनाओं सहित दे डाली नसीहत

Tags

Share this story