कोरोना टीका लगाने पर अब मिलेगी फ्री टैक्सी राइड और रेस्त्रो में खाना, जानें ऑफर

 
कोरोना टीका लगाने पर अब मिलेगी फ्री टैक्सी राइड और रेस्त्रो में खाना, जानें ऑफर

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. ऐसे में वैक्सीनेशन का काम भी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निजी स्टार पर जोरों से जारी है. तमाम देशों में सरकार और निजी कंपनियां लोगों को प्रेरित करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं. इनमें रेस्तरां में फ्री खाने से लेकर बीयर पार्लर में मुफ्त बीयर और बार में सस्ती शराब से लेकर गांजे तक के ऑफर शामिल हैं.

भारत में भी पॉपुलर कैब सर्विस कंपनी उबर (Uber) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने दिल्ली में 1.5 करोड़ रुपए तक की मुफ्त राइड देने की घोषणा की है. इससे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए फ्री में कैब से आ-जा सकते हैं. उबर ने कोरोना के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में सरकार की मदद के लिए ये निर्णय लिया है. इससे दिल्ली सरकार को बड़ा लाभ मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

बतादें इस सुविधा का लाभ केवल उन ही लोगों को मिलेगा जो वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य होंगे. बिजनेस वल्र्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का कहना है कि वे Move What Matters के तहत वैक्सीनेशन ड्राइव को सपोर्ट कर रहे हैं.

कैसे लें फ्री राइड का लाभ

उबर की ओर से चलाए जा रहे इस फ्री राइड सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल पर उबर ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद यहां Wallet सेलेक्ट का विकल्प चुनना होगा. अब Add promo code का ऑप्शन चुनें. इसके बाद आपको 10MV21V ऐड करना होगा. ये वैक्सीनेशने प्रमोशन कोड है, जो दिल्ली—एनसीआर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी की ओर से वैक्सीन लगवाने के लिए ग्राहकों को पिक और ड्रॉप सुविधा बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी. इसके लिए प्रोमो कोड को ऐप में जोड़ना होगा.

अमेरिका में निजी कंपनियां दे रही अनोखे ऑफर

अमेरिका में मैक डॉनल्ड्स, AT&T, इंसाकार्ट, टारगेट, ट्रेडर जोस, कोबानी जैसी कंपनियों ने वैक्सीन लगवाने वाले अपने स्टाफ को लीव और कैश देने का ऐलान किया है. कर्मचारियों को वैक्सीन सेंटर तक जाने के लिए 30 डॉलर यानी करीब 2200 रुपये तक का किराया देने का भी ऐलान किया है.

वही अमेरिका की ही जानी-मानी डोनट कंपनी क्रिस्पी क्रीम ने वैक्सीन लगवाने वालों के लिए 2021 तक हर रोज मुफ्त में एक डोनट खिलाने का ऑफर दिया है. इसके लिए लोगों को बस मॉडरेना, फाइजर या जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन लगवाने का कार्ड दिखाना होगा.

ये भी पढ़ें: भयभीत कर रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 1,32,000 के करीब आए पॉजिटिव, इतनी हुईं मौतें

Tags

Share this story