Uganda News: ISIS से जुड़े संगठन ने बनाया स्कूल को निशाना, 38 छात्रों सहित 41 की मौत

  
Uganda News: ISIS से जुड़े संगठन ने बनाया स्कूल को निशाना, 38 छात्रों सहित 41 की मौत

Uganda News: युगांडा के एक स्कूल में ISIS से जुड़े संगठन ADF के आंतकियों ने हमला कर दिया. ये हमला मपोंडवे के लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में किया गया है जो कांगो सीमा के पास स्थित है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस हमले में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा आतंकियों ने 6 लोगों को किडनैप भी किया है.

वहीं सेना और पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में मारे गए 41 लोगों में से 38 स्कूली छात्र थे और इनमें से कई की मौत जलने से हुई है. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने सभी आंतकियों के कॉन्गो के विरुंगा नेशनल पार्क में छिपे होने की आशंका जताई हैं.

https://twitter.com/ntvuganda/status/1670094331473014784?s=20

बता दें कि युगांडा में पिछले 25 साल में किसी स्कूल पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला है. वहीं वर्ष 2010 में कंपाला में हुए दोहरे बम धमाका के बाद युगांडा में हुआ यह सबसे घातक हमला है. उस हमले में 74 लोगों की मौत, जबकि 85 अन्य घायल हुए थे. तब सोमालिया स्थित अल-शबाब समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Uganda में पहले भी हमले कर चुका है ADF

ADF ने इससे पहले अप्रैल में भी एक गांव पर हमला किया था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा मार्च में भी युगांडा के मुकोंदी गांव में ADF के आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 2021 में राजधानी कंपाला में हुई सुसाइड बॉम्बिंग के लिए भी युगांडा सरकार ADF को जिम्मेदार ठहराती है. जिसके चलते युगांडा ने कॉन्गो में ADF के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक भी की थी.

ये भी पढ़ें- PM Modi USA Visit: अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले पीएम होंगे मोदी, जानें दौरे में क्या खास

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी