ब्रिटेन सरकार का बड़ा फैसला, 12 से 15 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मिली मंजूरी
बच्चों की वैक्सीन लगाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) ने 12 से 15 साल तक के बच्चों के लिए फाइजर/बायोएनटेक (Pfizer/BioNTech) कोविड शॉट को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी रॉयटर्स द्वारा दी गई है. ब्रिटेन की दवा नियामक ने आज यानि शुक्रवार को कहा है कि कड़ी समीक्षा के बाद यह पाया गया है कि फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित औऱ कारगर है.
आपको बता दें कि विदेशों में भी बच्चों को कोरोनाा की चपेट से बचाने के लिए पूरे प्रयास में लगे हैं. दरअसल, डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है. इसलिए सभी देश बच्चों को वैक्सीन लगाने के प्रयास में लगे हैं.
वहीं ब्रिटेन की मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की प्रमुख जून रेन ने कहा कि हमने बहुत ही सावधानी से 12 से 15 साल तक के बच्चों के क्लीनिकल ट्रायल का अध्ययन किया है. उन्होंने कहा कि अब हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार हैं.
ये भी पढ़ें: Kim Jong Un ने मुल्क में बिल्ली और कबूतरों को मारने का सुनाया तुगलकी फ़रमान! जानें वजह