वीजा पर अपडेट! अब 15 दिनों में मिल सकता है ब्रिटेन का VISA, जल्दी वाले उठाएं इस सुविधा का लाभ

 
वीजा पर अपडेट! अब 15 दिनों में मिल सकता है ब्रिटेन का VISA, जल्दी वाले उठाएं इस सुविधा का लाभ

Britain VISA Update: ब्रिटन में पढ़ाई करने को जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. ब्रिटेन ने वीजा में देरी होने के कारण को बताते हुए कहा है कि हम आपको 15 दिनों में ही वीजा दे सकते हैं लेकिन आपको अपनी सभी जानकारी देनी होगी जो कि हमें चाहिए है. साथ ही यह भी बताया गया है कि इस साल के अंत तक सभी प्रकार के वीजा को 15 दिनों में मंजूरी देने का लक्ष्य भी रखा गया है.

दरअसल, आज ब्रिटेन के हाई कमिश्नर Alex Ellis ने ट्वीटर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं ‘नमस्ते, वीजा पर अपडेट. आप जानते हैं कि कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वीजा में देरी हुई. इस बीच ही भारत से यूके ट्रैवल करने वालों के वीजा एप्लिकेशन काफी ज्यादा बढ़ गए. लेकिन अब हम फिर से ट्रैक पर वापस लौट रहे हैं.’

WhatsApp Group Join Now

89 फीसदी बढ़े भारतीय स्टूडेंट्सों के वीजा

फिर वह आगे कहते हैं कि आप 3 महीने पहले अपना वीजा एप्लिकेशन सबमिट कर दें, हर जरूरी जानकारी दे दें. सिर्फ वो जानकारी नहीं जो आप देना चाहते हैं.’ हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि भारतीय छात्रों द्वारा दिए जाने वाले स्टूडेंट वीजा एप्लिकेशन पिछले साल की तुलना में 89 फीसदी बढ़ गए हैं.

https://twitter.com/AlexWEllis/status/1582414674280460288

इसके अलावा अगर आप ब्रिटेन का वीजा और जल्दी चाहते हैं तो उसके लिए भी उन्होंने बताए हैं. ब्रिटिश हाई कमिश्नर का कहना है कि ‘अगर आपको जल्दी है तो आप हमारी प्रायॉरिटी वीजा सर्विस और सुपर प्रायॉरिटी वीजा सर्विस की सुविधा ले सकते हैं. इस साल के अंत तक सभी तरह के वीजा का स्टैंडर्ड टाइम 15 दिन करने का लक्ष्य है.’

ये भी पढ़ें: यूक्रेन खुद अपने ऊपर कर सकता है एटमी ब्लास्ट! जानिए रूसी मीडिया क्यों कर रही ये दावा

Tags

Share this story