Ukraine Russia War: रूस ने दी चेतावनी, NATO के सैनिक दूर रहें, वरना होगा बड़ा नुकसान

 
Ukraine Russia War: रूस ने दी चेतावनी, NATO के सैनिक दूर रहें, वरना होगा बड़ा नुकसान

Ukraine Russia War: कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूसी सेना के साथ सीधे संपर्क या सैनिकों के साथ NATO का सीधा टकराव एक बहुत ही खतरनाक कदम होगा. G7 राष्ट्रों ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन पर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के गंभीर परिणाम होंगे.

Ukraine Russia War में कोई भी न दे दखल!

पुतिन ने कहा कि जो वैश्विक तबाही का कारण बन सकता है, मुझे उम्मीद है कि जो लोग यह कहते हैं, काफी समझदार है कि ऐसा कदम न उठाएंगे." यूक्रेन के चार प्रांतों पर रूस ने कब्जा कर लिया है. हालांकि यूक्रेन के 4 प्रांतों को अपने देश में मिलाने के रूस के कदम की अंतरराष्ट्रीय समुदाय सदस्यों ने निंदा की है.

WhatsApp Group Join Now
Ukraine Russia War: रूस ने दी चेतावनी, NATO के सैनिक दूर रहें, वरना होगा बड़ा नुकसान

G7 राष्ट्रों ने दी थी चेतावनी

रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर G7 राष्ट्रों यानी यूके, जर्मनी, इटली, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस और जापान के नेताओं ने कहा था कि हम जानबूझकर रूसी एस्केलेटर कदमों की निंदा करते हैं, जिसमें जलाशयों की आंशिक लामबंदी और गैर-जिम्मेदार परमाणु बयानबाजी शामिल है, जो वैश्विक शांति और सुरक्षा को प्रभावित कर रही है. रूस द्वारा रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों के किसी भी उपयोग के गंभीर परिणाम होंगे. इस युद्ध को जल्द से जल्द रोकने की कवायद हुई.

इसे भी पढ़ें: Pakistan: बाढ़ से बचे तो बस में जले, आग लगने के कारण आठ बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

Tags

Share this story