Ukraine Vs Russia War : इरपिन में अमेरिकी पत्रकार की निर्मम हत्या के बाद यूक्रेन ने रूस पर लगाया संगीन आरोप
Ukraine Vs Russia War : यूक्रेन (Ukraine) में अमेरिकी फिल्म निर्माता और पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूक्रेन के अधिकारियों ने पत्रकार की मौत के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि उनकी मौत की सही परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं.
कीव इंडिपेंडेंट ने कीव ओब्लास्ट पुलिस के प्रमुख एंड्री नेब्योतोव के हवाले से कहा कि पत्रकार ब्रेंट रेनॉड को इरपिन में मारा गया था. एंड्री नेब्योतोव ने दावा किया कि दो अन्य पत्रकार घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रेनॉड के शरीर पर पाए गए दस्तावेजों में से एक न्यूयॉर्क टाइम्स का पहचान पत्र था. न्यूयॉर्क टाइम्स शीघ्र ही एक बयान के साथ आया, जिसमें कहा गया था कि ब्रेंट रेनॉड प्रकाशन के लिए एक पत्रकार थे. हालांकि वह यूक्रेन में प्रकाशन के असाइनमेंट पर नहीं थे.
https://twitter.com/InnaSovsun/status/1502989400438935552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502989400438935552%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Fworld%2Frussia-ukraine-war%2Fstory%2Fus-journalist-brent-renaud-shot-dead-ukraine-russia-1924900-2022-03-13
न्यूयॉर्क टाइम्स ने बयान में कहा, "ब्रेंट रेनॉड की मृत्यु के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है. ब्रेंट एक प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता थे जिन्होंने वर्षों से द न्यूयॉर्क टाइम्स में योगदान दिया था. हालांकि उन्होंने अतीत में (सबसे हाल ही में 2015 में) टाइम्स में योगदान दिया था वह यूक्रेन में NYT में किसी भी डेस्क के लिए असाइनमेंट पर नहीं थे. उनके टाइम्स के लिए काम करने की शुरुआती रिपोर्टें प्रसारित हुईं क्योंकि उन्होंने टाइम्स प्रेस बैज पहना हुआ था जो कई साल पहले एक असाइनमेंट के लिए जारी किया गया था."
यूक्रेन की संसद सदस्य इन्ना सोवसन ने दावा किया कि पत्रकार ब्रेंट रेनॉड को रूसी सेना ने मार डाला था. इस पर रूस की तरफ से इस बात का खंडन किया गया है कि रूस की सेना ने अमेरिकी पत्रकार की हत्या की है.