इमरजेंसी होने पर भी नहीं मिलेगा USA का वीजा! अमेरिकी दूतावास ने जारी की सूचना, पढ़िए क्या कहा

 
इमरजेंसी होने पर भी नहीं मिलेगा USA का वीजा! अमेरिकी दूतावास ने जारी की सूचना, पढ़िए क्या कहा

अमेरिका (America) में नौकरी या पढ़ाई कर रहे लोगों को भारत से वीजा मिलने में काफी दिक्कत हो रही है, जिसके लिए लोगों को महीनों तक का इंतजार करना पड़ जा रहा है. वहीं अब आज अमेरिकी दूतावास ने एक सूचना जारी कर बताया है कि ट्रैवल के लिए फिक्स डेट के हिसाब से लोगों को वीजा दे पाना काफी मुश्किल है इसलिए यात्रियों को अपना ट्रैवल प्लान आगे बढ़ाना होगा.

इसके अलावा अगर आपको कोई इंमरजेंसी होती है तो भी आपको वीजा मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ जाएगा. बता दें कि दूतावास ने यह तब कही है जब लाखों लोगों के वीजा आज भी पेंडिंग में पड़े हुए हैं. यूएसए के दूतावास ने सूचना देकर यात्रा करने को तैयार बैठे लोगों को बताया है कि किसी भी कैटेगरी के लोगों को ट्रैवल करने के लिए बीजा का लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now

इसलिए हो रही बीजा मिलने में देरी

गौर करने वाली बात यह है कि आखिर यूएस के लिए वीजा मिलने में इतना समय क्यों लग रहा है जिसके लिए लोगों को महीनों तक का वेट करना पड़ रहा है. इस पर अमेरिकी दूतावास ने बताया है कि ‘कोविड महामारी के कारण मार्च 2020 से ही एंबेसी कम स्टाफ और कई पाबंदियों के साथ काम कर रही है. लेकिन स्टूडेंट से लेकर विजिटर तक सभी कैटेगरी में वीजा की डिमांड काफी ज्यादा है. इसलिए ही वीजा वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है.’

नई दिल्ली में यूएसए की वीजा वेटिंग

  1. विजिटर वीजा के लिए – 833 दिन
  2. स्टूडेंट/ एक्सचेंज विजिटर वीजा – 430 दिन
  3. अन्य नॉन इमिग्रेंट वीजा – 390 दिन

मुंबई में यूएसए की वेटिंग

  1. विजिटर वीजा – 848 दिन
  2. स्टूडेंट वीजा – 430 दिन
  3. नॉन इमिग्रेंट वीजा – 392 दिन

ये भी पढ़ें: पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई NSC की बैठक,ऑडियो लीक होने का है मामला

Tags

Share this story