WHO की चेतावनी: अभी आएंगे Covid के और भी वेरिएंट, अगला वाला होगा अधिक संक्रामक

देश में अब ओमिक्रॉन का पीक चले जाने से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आती जा रही है. इस कारण लोगों में फिलहाल चिंता खत्म हो गई है लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि अब कोरोना समाप्त हो गया है तो ये कहना गलता होगा, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आज नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
डब्लूएचओ की कोविड-19 तकनीकी प्रमुख मारिया वॉन केरखोव ने आज बताया है कि डेल्टा, ओमिक्रॉन के अलावा कोरोना के अभी और भी वेरिएंट आएंगे. उनका कहना है कि आगने वाला नया वैरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक होगा. क्योंकि यह मौजूद वेरिएंट ओमिक्रॉन को ओवरटेक करके तैयार होगा. उन्होंने कगा कि अगर नया वेरिएंट ज्यादा प्रभावी रहा तो यह हमारी इम्यूनिटी को भी चकमा दे सकता है.
ओमिक्रॉन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी
इसके बाद वह कहती हैं कि ओमिक्रॉन के सामने आए मामलों की संख्या चौंका देने वाली है. उनका मानना है कि ओमिक्रॉन पहले के वैरिएंट के बराबर तेजी से फैला है, जबकि अभी कई देशों में इस वेरिएंट का आया नहीं है. उनका कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से ओमिक्रॉन से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.
आपको बता दें कि ओमिक्रॉन देश ही नहीं विदेशों में अपना कहर बरपा चुका है. जिससे कई देशों की अर्थव्यवस्था डगमगाने लगी है. हालांकि डॉक्टरों ने इस वेरिएंट के बारे में लोगों को पहले ही आगाह कर दिया था यह वेरिएंट तेजी से फैलता है इसलिए लापरवाही बिल्कुल भी करें. बताते चलें कि यह वेरिएंट अब तक 13 करोड़ लोगों को संक्रमित कर चुका है.
Malala Yousafzai On Hijab controversy: हिजाब पहने हुई लड़कियों को स्कूलों में एंट्री से रोकना भयावह
ये भी पढ़ें: Johnson’s Baby Powder को पूरी दुनिया में बैन करने की तैयारी, जानिए क्या है कारण