हवाई में 38 साल बाद फटा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी, लोगों को घर छोड़ने के लिए चेतावनी जारी

 
हवाई में 38 साल बाद फटा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी, लोगों को घर छोड़ने के लिए चेतावनी जारी

Volcano Erupted in Hawaii: यूएस का स्टेट हवाई में दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी 38 साल बाद फट गया है जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. हाल ही में ज्वालामुखी फटने से भूकंप के झटके भी महसूस किए गए जिसने लोगों की नींद उड़ा दी है. वहीं अब लावा बढ़ने के कारण आसपास के इलाके में रह रहे करीब 10 लाख लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है और कहा गया है कि सभी लोग इस इलाके को छोड़कर कहीं और चले जाएं.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे से मिली जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट 27 नवंबर को देर रात बिग द्वीप पर ज्वालामुखी के शिखर काल्डेरा में शुरू हुआ था. फिर 28 नवंबर को लावा शिखर तक पहुंचा मगर इसके आसपास के इलाकों के लिए कोई खतरा नहीं बताया गया था. मगर विस्फोट होने के बाद से द्वीप पर लावा प्रवाह कर रहा है जिससे सबकी चिंता बढ़ गई है.

WhatsApp Group Join Now

हानिकारक गैसों का बढ़ रहा रिसाव

दरअसल, ज्वालामुखी में विस्फोट होने के बाद से हानिकारक गैसों का रिसाव बढ़ रहा है जैसे सल्फर डाइऑक्साइड जो जीवित प्राणियों के लिए बेहद खतरनाक होती है. फिलहाल द्वीप पर हवा की गुणवत्ता सही बनी है, मगर विशेषज्ञों का मानना है कि इसके विस्फोट से हवा की गुणवत्ता खराब होने के चांस हैं.

वहीं समाचार एजेंसी का कहना है कि हवाई ज्वालामुखी वेधशाला आपातकालीन प्रबंधन कर्मियों के साथ परामर्श कर रही है और इसके कर्मचारी जल्द से जल्द 13,674 फुट (4,168 मीटर) ज्वालामुखी पर हवाई सर्वेक्षण करेंगे. हवाई अधिकारियों ने कहा कि निकासी के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं, हालांकि शिखर क्षेत्र और क्षेत्र में कई सड़कों को बंद कर दिया गया है. हवाई द्वीप 6 सक्रिय ज्वालामुखियों का घर है. यूएसजीएस के अनुसार, मौना लोआ, पृथ्वी पर 1843 के बाद से 33 बार फूट चुका है.

ये भी पढ़ें: चीन ने इन शहरों में कोविड टेस्ट की अनिवार्यता कर दी समाप्त, इस फैसले पर एक्सपर्ट ने जताई बड़ी चिंता

Tags

Share this story