Year Ender 2022: दुनिया में ऐसी तमाम घटनाएं हुई जो इस साल खौफनाक थी, जानें विश्व की बड़ी सुर्खियां

 
Year Ender 2022: दुनिया में ऐसी तमाम घटनाएं हुई जो इस साल खौफनाक थी, जानें विश्व की बड़ी सुर्खियां

Year Ender 2022: ये साल अब अंत की ओर है. विश्व में अनगिनत घटनाएं होती हैं जिनका जिक्र करने पर रूह कांप जाती है. हिंसा और उत्पीड़न हर जगह फैला हुआ है. कहीं ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन तो कहीं अफगानिस्तान में तालिबान राज की घटनाएं हमेशा सुर्खियां में रहीं.

Year Ender 2022 में कौन से विषय रहे चर्चा में

साल 2022 में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा. साल 2022 रूस और यूक्रेन के बीच हुई जंग ने सभी को परेशान कर दिया. साल 2022 में अफगानिस्तान में तालिबान राज पर पूरी दुनिया के लोगों की निगाहें रहीं. आइये जानते हैं इस साल की ख़ास सुर्खियां.

WhatsApp Group Join Now

ईरान में हिजाब पर हुआ जोरदार प्रदर्शन

ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शनकारी महसा अमीनी की मौत के बाद विवाद बढ़ गया. 22 वर्षीया अमीनी को 13 सितंबर को मोरेलिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर हिजाब नियमों के उल्लंघन के आरोप था. अमीनी की मौत के बाद प्रदर्शन 140 शहरों और कस्बों तक फैल गया. हिजाब विरोध में हजारों महिलाओं ने अपने बाल कटवाए.

Year Ender 2022: दुनिया में ऐसी तमाम घटनाएं हुई जो इस साल खौफनाक थी, जानें विश्व की बड़ी सुर्खियां
RUSSIA UKRAIN WAR

रूस और यूक्रेन के बीच हुई जंग

24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. रूस की तरफ से किए हमलों में यूक्रेन के कई शहर बुरी तरह से तबाह हो गए. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्री कलेवा के साथ बैठक की थी. दोनों नेताओं ने क्षेत्र में हाल की घटनाक्रमों, परमाणु चिंताओं और यूक्रेन पर रूस के युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की थी.

श्रीलंका की जनता आर्थिक संकट से हुई थी ग्रस्त

इस साल श्रीलंका आर्थिक संकट के भीषण दौर से गुजरा. जून 2022 में तत्कालीन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने संसद में कहा कि अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिससे देश आवश्यक वस्तुओं का भुगतान करने में असमर्थ हो गया है.

अमेरिका में गर्भपात पर प्रतिबंध का मुद्दा गरमाया था

जून 2022 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 'रो बनाम वेड', 1973 के फैसले को पलट दिया, जिसने गर्भपात का संवैधानिक अधिकार प्रदान किया था. 'रो बनाम वेड' के ऐतिहासिक निर्णय से पहले, अमेरिका के 30 राज्यों में गर्भपात अवैध था, जबकि 20 राज्यों में ये खास परिस्थितियों में कानूनी तौर पर वैध था. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ना केवल अमेरिका में बल्कि पूरी दुनिया में प्रो-लाइफ बनाम प्रो-चॉइस की बहस छिड़ गई.

इसे भी पढ़ें: रूस से कल के हमले का बदला लेगा यूक्रेन! युद्ध की तैयारी कर रही आर्मी को हथियार देगा अफीक्रा

Tags

Share this story