Maruti को लगा बङा झटका! घट गई Brezza और Swift जैसी गाङियों की सेल्स, जानिए वजह

 
Maruti को लगा बङा झटका! घट गई Brezza और Swift जैसी गाङियों की सेल्स, जानिए वजह

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti के लिए अक्टूबर 2021 सेल के मामले में काफी बुरा रहा. प्रसिद्ध वेबसाइट रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक Maruti इयर-ऑन-इयर सेल्स में अक्टूबर महीनों में 33 प्रतिशत की गिरावट आई है. सेल्स में गिरावट की सबसे बड़ी वजह सेमी कंडक्टर्स चिप की कमी बताई जा रही है. चिप की कमी की वजह से प्रोडक्शन पर भी काफी प्रभाव पङा है Maruti का कहना है कि सेमी कंडक्टर्स चिप की कमी के कारण सेल्स पर काफी प्रभाव पङ रहा है और ये प्रभाव अगले साल भी देखने को मिल सकता है.

Maruti की सेल्स में पैसेंजर व्हीकल में कुल 33 प्रतिशत की कमी आई है हालांकि अक्टूबर 2021 में टॉप 25 बेस्ट सेलिंग कारों Maruti की 10 कारें शामिल थी. फिर भी मारूति के पेसेंजर व्हीकल की सेल्स में भारी कमी आई है सेल्स में यह कमी मिड साइज सेडान कारों में सबसे ज्यादा देखी गई है. Maruti ने अक्टूबर 2021 में कुल 1.08 लाख यूनिट्स बेची है वही कंपनी ने अक्टूबर 2020 में कुल 1.63 लाख यूनिट्स बेची थी यह आंकड़ा अक्टूबर 2020 के मुकाबले 33 प्रतिशत कम है. अगर सितंबर 2021 की बात करें तो इस माह के मुकाबले अक्टूबर में काफी अच्छी सेलिंग हुई है जो कंपनी के लिए राहत की बात है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि Maruti Suzuki Alto कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी इस कार ने सेलिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अक्टूबर 2021 में Alto की कुल 17,389 यूनिट्स बिकी थी जो बाकि कारों की तुलना में सबसे ज्यादा है. वहीं सितंबर 2021 की तुलना में अक्टूबर में Alto की सेल्स में शानदार बढोतरी देखी गई है इस कार की सितंबर 2021 में कुल 12,143 यूनिट्स बिकी थी. वहीं अक्टूबर में Alto की सेल्स में 43 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

अगर Maruti Suzuki Baleno की बात करें तो यह कार दूसरे नंबर पर रही. पिछले साल के मुकाबले इस साल Baleno की सेल्स में 29 प्रतिशत की गिरावट आई है अक्टूबर 2020 में Baleno की कुल 21,971 यूनिट्स बिकी थी वहीं अक्टूबर 2021 में इस कार की कुल 15,573 यूनिट्स बिकी है. तीसरे नंबर पर मोस्ट पॉपुलर कार Ertiga रही. इस कार सेल में 67 प्रतिशत की बढोतरी हुई है अक्टूबर 2020 में Ertiga की कुल 7,748 यूनिट्स बिकी थी वहीं अक्टूबर 2021 में इस कार की कुल 12,923 यूनिट्स बिकी है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि Maruti Ertiga की सेल्स में अच्छी बढोतरी हुई है.

इस साल अक्टूबर में Maruti Swift की सेल्स में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है अक्टूबर 2020 में Swift की कुल 24,589 यूनिट्स बिकी थी वहीं अक्टूबर 2021 में इस कार की कुल 9,180 यूनिट्स बिकी है. पिछले साल के मुकाबले इस साल Swift की सेल्स में 63 प्रतिशत की भारी कमी देखी गई है. इस साल अक्टूबर 2021 में Brezza और Dzire की सेल्स में भी भारी कमी देखी गई है.

यह भी पढें: इस तरह अपनी डीजल कार को बनाए इलेक्ट्रिक कार, जानिए आसान सा प्रोसेस

Tags

Share this story