अगर आप भी खरीदना चाहते हैं सस्ती Sunroof कार, तो एक नजर इन पर डालें

 
अगर आप भी खरीदना चाहते हैं सस्ती Sunroof कार, तो एक नजर इन पर डालें

भारतीय बाजार में Sunroof वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ रही है ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब ज्यादातर कारों में Sunroof देने लगी है. वैसे तो लोगों को फीचर लोडेड कार चाहिए होती है लेकिन Sunroof एक ऐसा फीचर है जो भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है. वैसे तो बाजार में SUV का दबदबा पहले से ही काफी रहा है और अब ये क्रेज बढता ही जा रहा है ऐसे में आजकल ज्यादातर कंपनी SUV में Sunroof फीचर देने लगी है. इस फीचर का सबसे ज्यादा क्रेज युवा वर्ग के बीच है और ग्राहकों की इसी डिमांड ध्यान में रखते हुए, अब ऑटोमोबाइल मेकर कम कीमत में Sunroof ऑफर करने लगी है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही सस्ती गाड़ीयों के बारे में बताएंगे, जो कम कीमत में Sunroof फीचर के साथ आती है.

Tata Nexon XM (S):

Tata Nexon का XM (S) वेरिएंट Sunroof फीचर के साथ आता है अगर इसके बाकि फीचर्स की बात करें तो, इस Sub-Compact SUV में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि इस SUV पेट्रोल वेरिएंट सबसे किफायती मॉडल है जो कम कीमत में Sunroof ऑफर करता है. इस Sub-Compact SUV में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, ऑटो हैडलैम्प और 4 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Tata Nexon XM (S) वेरिएंट के Manual गियरबॉक्स मॉडल की कीमत 8.67 लाख रूपये है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai i20 Asta (O):

Hyundai i20 Asta (O) में इलेक्ट्रिक Sunroof दिया गया है. वैसे तो यह कार अलग-अलग वेरिएंट में आती है लेकिन हम आपको इसके सबसे सस्ते वेरिएंट के बारे में बताएंगे. इसमें 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाकी फीचर्स की बात करें तो Hyundai i20 Asta (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सेमी-डिजिटल इंस्टूमेंट कलस्टर और ब्लूलिंग कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस वेरिएंट की कीमत 9.33 लाख रूपये है.

Honda Jazz ZX:

Honda की इस प्रीमियम हैचबैक में वन-टच इलेक्ट्रिक Sunroof मिलता है साथ इसमें 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6000rpm पर 90PS का पावर और 4800rpm पर 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Honda Jazz ZX में न्यू सॉफ्ट टचपैड डैशबोर्ड, वॉइस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC, स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए 7-इंच का इंनफोटेंनमेंट सिस्टम और पैडल सिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि पैडल सिफ्टर्स फीचर केवल ( CVT ) वेरिएंट में ही मिलता है. Honda Jazz ZX वेरिएंट कीमत 8.89 लाख रुपये है.

Mahindra XUV300 W6:

XUV300 W6 की बात की जाए तो, इसके बेस मॉडल में अलावा बाकि सभी मॉडल में Sunroof मिलता है. अगर बात करें इंजन की तो XUV300 W6 दोनों ही इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल के साथ आती है. इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाकि फीचर्स की बात करें तो XUV300 W6 में इसमे 7 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि इसके टॉप मॉडल में कनेक्टेड कार फीचर भी दिया गया है. Mahindra XUV300 W6 के कीमत की बात करें तो इसके Sunroof वाले वेरिएंट की कीमत 9.77 लाख रूपये है.

Honda WR-V VX Petrol:

Honda की यह SUV Bs6 कंम्पलायंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में आती है. अगर इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90PS पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है. अगर डीजल इंजन की बात करें तो, इसमें 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन दिया गया है जो 100PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Honda WR-V VX Petrol में LED हैडलैम्प, फॉग लैम्प, एक बङा केबिन, रियर वाइपर और वॉशर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Honda WR-V VX Petrol वेरिएंट की कीमत 9.75 लाख रूपये है.

यह भी पढें: अगर आप भी चलाते हैं Automatic कार, तो भूल कर भी ना करें ये 5 गलतियां

Tags

Share this story