Kia ने नई Niro क्रॉसओवर से उठाया पर्दा, हाइब्रिड मोटर के साथ आएगी ये SUV, जानिए खूबियां
प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी Kia ने अपनी नई क्रॉसओवर Kia Niro 2022 से आखिरकार पर्दा उठा दिया है कंपनी ने इस मॉडल को Seoul Mobility Show 2021 में पेश किया है यह नई कार शानदार डिजाइन और जबरदस्त इंटीरियर के साथ आती है Kia का कहना है कि क्रॉसओवर Niro में इलेक्ट्रिक पावरट्रैन्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और इको-फ्रेंडली मटीरियल्स दिया गया है जो ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Kia Niro साल 2023 में लॉन्च हो सकती है.
Kia Niro शानदार लुक और जबरदस्त डिजाइन के साथ आती है इस क्रॉसओवर का डिजाइन HabaNiro कॉन्सेप्ट से इंसपायर्ड है नई Niro में किआ का सिग्नेचर Tigar Face देखने को मिलता है इस नई क्रॉसओवर में नए अपराइट विंडोज, स्पोर्टी C पिलर, LED DRL,s और बूमरैंग-शेप टेललैंप्स दिए गए हैं जो इस कार को शानदार लुक्स देते हैं. Kia Niro के इंटीरियर की बात करें तो इस कार का इंटीरियर भी शानदार होना वाला है इस कार के इंटीरियर में कंपनी ने रिसाइकिल मटिरियल्स का इस्तेमाल किया है इसमें रिसाइकिल वॉलपेपर का इस्तेमाल किया गया है.
Kia की बाकि कारों तरह नई Niro में एसिमेट्रिकल सेंटर कंसोल और शानदार डैशबोर्ड दिया गया है कार में प्रिमियम फीलिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक गियरशिफ्ट डायल और एंबियंट मून लाइटिंग दिया गया है. Kia Niro की सीटें हल्की और स्लीम है. यह नई क्रॉसओवर कार तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है जिसमें हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक शामिल है. Niro क्रॉसओवर ग्रीनजोन ड्राइव मोड में आती है यह ऑटोमैटिक ( P ) HEV और EV ड्राइव मोड में ट्रांसफर कर देती है. उम्मीद है कि यह नई क्रॉसओवर जल्द ही भारत में लॉन्च होगी.
यह भी पढें: Maruti Swift और Maruti Suzuki S-Cross की न्यू जनरेशन होगी लॉन्च