Kia ने बिखेरा अपना जलवा, TATA और Maruti को पीछे छोड़कर कर रही है जबरदस्त कमाई

 
Kia ने बिखेरा अपना जलवा, TATA और Maruti को पीछे छोड़कर कर रही है जबरदस्त कमाई

Kia ने कुछ समय पहले ही भारत में एंट्री की थी और सिर्फ दो साल के अंदर ही Kia ने इतनी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की, जिसका अनुमान शायद कंपनी को भी नहीं था. हाल ही में आई एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि यह कोरियाई कंपनी भारत में जबरदस्त प्रोफिट कमा रही है कमाई के मामले में Kia India ने Maruti और TATA जैसी दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है. वित्त वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट के अनुसार Kia ने 1,111 करोड़ रुपये का प्रोफिट कमाया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Kia अपनी हर एक गाड़ी पर 91,390 रूपये का प्रोफिट कमा रही है जबकि TATA की बात करें तो TATA अपनी हर एक गाड़ी पर 45,810 रूपये का प्रोफिट कमा रही है यह प्रोफिट Kia की तुलना में काफी कम है. देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki प्रोफिट के मामले में TATA से भी नीचें है. देखा जाए तो Kia का प्रोफिट एक लग्जरी कार ब्रांड जितना है.

WhatsApp Group Join Now

Kia फिलहाल सबसे ज्यादा फोक्स SUV सेगमेंट पर कर रही है क्योंकि भारत में आज तारीख में सबसे पॉपुलर सेगमेंट यही है इसी को ध्यान में रखते हुए Kia सबसे ज्यादा SUV गाड़ियों को पायॉरिटी देती है. फिलहाल भारत में Kia के तीन मॉडल Kia Seltos, Sonet, और Carnival बिक्री के लिए उपलब्ध है. Kia की प्रति कार औसत वसूली 10,43 लाख रुपये है.

Kia को सबसे ज्यादा फायदा Seltos एसयूवी की वजह से हुआ है यह एसयूवी भारत में इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि इसने कई दिग्गज ब्रांड को पीछे छोड़ते हुए शानदार बिक्री की है. अक्टूबर 2021 में Kia Seltos ने मोस्ट पॉपुलर कार Creta पीछे छोड़कर जबरदस्त बिक्री की थी. अक्टूबर 2021 में Kia Seltos की कुल 10,488 यूनिट्स बिकी है जबकि अक्टूबर 2020 में Seltos की कुल 8,900 यूनिट्स बिकी थी. पिछले साल के मुकाबले इस साल में Seltos की बिक्री में 18% का इजाफा हुआ है.

यह भी पढें: ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार जो देती है 26 KM का माइलेज, जानिए इसके तगड़े फीचर

Tags

Share this story