MG Astor: आ गई देश की पहली ( AI ) तकनीक से लैस SUV, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत

 
MG Astor: आ गई देश की पहली ( AI ) तकनीक से लैस SUV, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत

MG Motors ने भारत में अपनी नई एसयूवी MG Astor को पेश कर दिया है. कंपनी का कहना है कि यह भारत की पहली ऐसी कार है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है साथ ही यह इस सेग्मेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें A-DAS ( एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम ) दिया गया है. इस SUV की बुकिंग 19 सितंबर से शुरू होगी. फिलहाल कंपनी ने MG Astor को सिर्फ पेश किया है लेकिन उम्मीद है कि यह अक्टूबर महीने में भारत में लॉन्च हो जाएगी.

MG Astor डिजाइन:

डिजाइन की बात करें तो MG Astor का डिजाइन काफी हद तक MG ZS EV से मिलता-जुलता है. इस SUV में नये डिजाइन का बंपर, हेक्सागोनल ग्रिल, LED डे टाईम रनिंग लाइट्स और नए फॉग लैंप इस कार को शानदार लुक देते हैं. वहीं MG Astor के रियर प्रोफाइल की बात करें तो, कार के रियर में डुअल एग्जॉस्ट साइलेंसर के साथ फॉक्स स्किड प्लेट दिया गया है और इस SUV में 17 इंच के डायमंड कट् अलॉय व्हील दिए गए हैं. MG Astor में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) के लिए रिलायंस Jio अपना IT सिस्टम प्रोवाइड करेगा.

WhatsApp Group Join Now

MG Astor इंजन:

MG Astor को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसमें एक 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें दूसरा 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 140hp की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस SUV का एक इंजन वेरिएंट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा वहीं इसका दूसरा इंजन वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा.

MG Astor फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो, कंपनी का कहना है कि नई MG Astor कॉन्सेप्ट ऑफ कार एज ए प्लेटफॉर्म ( CAAP ) पर बेस्ड है. इस SUV में इस्तेमाल की गई खास टेक्नोलॉजी में एक खास कैमरा का भी इस्तेमाल किया गया है. यह कैमरा ड्राइविंग के समय कई सुविधाएं देता है इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट ( RDA ), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और इंटेलिजेंट हैडलैंप कंट्रोल ( IHC ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

MG Astor की कीमत के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है इसको अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा, तभी इसकी कीमत का खुलासा होगा. इस SUV की टक्कर Hyundai Creta, Nissan Kicks और Kia Seltos जैसी गाङियों से होगी.

यह भी पढें: Hyundai ने I20 N Line के लिए पेश किए दो नए एक्सेसरीज पैकेज, जानिए कीमत

Tags

Share this story