Traffic Rules: अब सारे कागजात होने पर भी कटेगा चालान, जानिए क्या है नया नियम

 
Traffic Rules: अब सारे कागजात होने पर भी कटेगा चालान, जानिए क्या है नया नियम

यदि आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस नए यातायात नियमों (New Traffic Rules) के अनुसार, आपकी स्कूटी या बाइक के लिए 23000 रुपये का चालान काटा जा सकता है। अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के स्कूटी चलाते हैं तो आपको 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर बिना RC के गाड़ी चलाते हैं तो 5000 रुपये का चालान भरना होगा वहीं बिना बीमा के 2000 रुपये का चालान, वायु प्रदूषण मानक तोड़ने के लिए 10000 रुपए जुर्माना और बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने पर 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

New Traffic Rules के अनुसार कर सकते हैं फोन पर बात

गाड़ी चलाते समय आप फोन पर बात कर सकते हैं। नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, ऐसा करने पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपका चालान नहीं काट सकता। अगर वह ऐसा करते हैं तो आप इसे कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। दरअसल, नियमों के मुताबिक अगर कोई ड्राइवर गाड़ी चलाते समय हैंड्सफ्री कम्युनिकेशन फीचर का इस्तेमाल कर अपने फोन पर बात करता है तो इसे दंडनीय अपराध नहीं माना जाएगा। इसके लिए चालक को कोई जुर्माना नहीं देना होगा। यह जानकारी खुद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने लोकसभा में दी।

WhatsApp Group Join Now

अब सारे पेपर होने के बाद भी कट सकता है चालान

नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) के मुताबिक, अगर आपके पास गाड़ी के सारे कागजात हैं तो भी आपका 2000 रुपये का चालान काटा जा सकता है। दरअसल, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अगर आप किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ गाड़ी की कागजी कार्रवाई की जांच करते समय या किसी भी तरह से दुर्व्यवहार करते हैं तो नियम 179 MVA के अनुसार 2000 रुपये का चालान काटने का अधिकार है।

पहले भी कट चुका है 23 हजार का चालान

यह मामला सितंबर 2019 का है जब नए ट्रैफिक नियम (New Traffic Rules) लागू किए गए थे। उस समय नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिनेश मदान का 23000 रुपये का चालान काटा गया था। इस पूरे मामले पर उनका कहना था कि उन्होंने अपने घर से गाड़ी के कागजात मंगवाए थे, लेकिन तब तक हरियाणा ट्रैफिक पुलिस (Haryana Traffic Police) ने उनका चालान काट दिया। दिनेश मदान का कहना है कि इस समय उनके स्कूटी की कुल कीमत 15000 रुपये थी।

यह भी पढ़ें: Traffic Rules - ट्रैफिक पुलिस वाला अगर निकाले आपकी गाड़ी से चाबी,तो तुरंत करें ये काम,जानें नियम

Tags

Share this story