Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun की कीमतें 30 हजार रुपये तक बढी, जानिए नई कीमत
टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda और Volkswagen ने अपनी कारों की कीमत बढा दी है अगर आप भी इन कंपनियों की कारें लेने की सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. ऑटो कार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक Skoda ने Kushaq एसयूवी के Active 1.0 TSI MT वेरिएंट की कीमत 30,000 रूपये बढा दी है कंपनी ने सिर्फ इस एक वेरिएंट की कीमत बढाई है बाकी वेरिएंट की कीमत पहले वाली ही है. प्राइस बढने से पहले Kushaq की शुरूआती कीमत 10.49 लाख रुपये थी लेकिन अब वो 10.79 लाख हो गई है.
Volkswagen Taigun की बात करें तो यह SUV हाल ही में लॉन्च हुई थी और कंपनी की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. कंपनी ने अब Taigun के सभी वेरिएंट की कीमत 4,000 रूपये बढा दी है. कीमत बढने के बाद Taigun की शुरूआती कीमत 10.54 लाख रुपये हो गई है वहीं इसके टॉप वेरिएंट के लिए 17,5400 रूपये अतिरिक्त देने होंगे.
इन दोनों कारों के इंजन की बात करें तो Kushaq और Taigun दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है जिसमें एक 1.0-लीटर TSI और दूसरा 1.5-लीटर TSI इंजन मिलता है. इस कार का 1.0-लीटर इंजन 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं इनका 1.5-लीटर इंजन 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं.
Skoda अपनी दो नई एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है इसमें एक स्लाविया सेडान कार है और दूसरी Kodiq का पेट्रोल वेरिएंट है. कंपनी ने बीते 18 नवंबर को स्लाविया के फीचर्स का खुलासा किया था लेकिन ये दोनों कार अगले साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च होगी.
यह भी पढें: इस इलेक्ट्रिक SUV को जमकर खरीद रहे हैं लोग, सेल में हुई भारी बढोतरी, जानिए इसकी खासियत