Skoda Kushaq: शानदार सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च हुआ नया वैरिएंट, जानिए इसके धांसू फीचर्स

 
Skoda Kushaq: शानदार सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च हुआ नया वैरिएंट, जानिए इसके धांसू फीचर्स

Skoda ने इसी साल जुलाई महीने में अपनी मिड-साइज एसयूवी Skoda Kushaq को भारत में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद इस एसयूवी को 10 हजार से भी ज्यादा बुकिंग मिली थी. शानदार लुक होने के कारण ग्राहकों ने इस एसयूवी को काफी पसंद भी किया था. अब कंपनी ने Kushaq का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है इस नए वैरिएंट को कंपनी 6 ऐयरबैग के साथ लेकर आई है इस वैरिएंट में कंपनी ने ओर भी कई नए सेफ्टी फीचर दिए हैं.

Skoda ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Kushaq का एक नया वैरिएंट ऐड किया है अब कंपनी ने Kushaq Style AT ग्रेड वैरिएंट को 6 ऐयरबैग के साथ लॉन्च किया है फिलहाल तक यह वैरिएंट डुअल फ्रंट ऐयरबैग के साथ आता था लेकिन अब कंपनी ने सेफ्टी को महत्व देते हुए इसके 6 ऐयरबैग वैरिएंट को उतारा है. कंपनी ने नए वैरिएंट को लॉन्च करते हुए इसकी कीमतों में 40 हजार रूपयों का इजाफा कर दिया है. Skoda Kushaq के नए वैरिएंट में कर्टेन और फ्रंट में साइड ऐयरबैग दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

इंजन की बात करें तो Skoda की यह एसयूवी कुल तीन वैरिएंट- एक्टिव, स्टाइल और एम्बिशन में आती है. Skoda Kushaq में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचाज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 PS का पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है. Kushaq में एक 1.5-लीटर का TSI 4-सिलेंडर टर्बोचाज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 PS का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आता है.

Skoda Kushaq में एक 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इस एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 6-स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, वायरलेस स्मार्टलिंक, Type-C पोर्ट और My Skoda Connect ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Skoda Kushaq के टॉप वेरिएंट में 6 ऐयरबैग, ऑटो हैडलैंप, वाइपर और ISOFIX जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत की बात करें तो Skoda Kushaq के 1.0-लीटर TSI डुअल ऐयरबैग Style AT वैरिएंट की कीमत 15,79,999 रूपये, 1.0-लीटर TSI 6 ऐयरबैग Style AT वैरिएंट की कीमत 16,19,999 रूपये, 1.5-लीटर TSI डुअल ऐयरबैग Style AT वैरिएंट की कीमत 17,59,999 रूपये और 1.5-लीटर TSI 6 ऐयरबैग Style AT वैरिएंट की कीमत 17,99,999 रूपये है.

यह भी पढें: Suzuki S Cross की न्यू जेन अगले महीने देगी Hyundai Creta को कड़ी टक्कर

Tags

Share this story