MG Astor का Savvy वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए इस SUV के दमदार फीचर्स और कीमत

 
MG Astor का Savvy वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए इस SUV के दमदार फीचर्स और कीमत

MG Motors ने हाल ही में भारत में अपनी नई और एडवांस एसयूवी MG Astor को लॉन्च किया था. यह एसयूवी ( AI ) इनेबल्ड है और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट में आने वाली अन्य एसयूवी में नहीं मिलते हैं. लॉन्च के बाद से ही ये एसयूवी भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही है लेकिन इस एसयूवी के लॉन्च के समय कंपनी ने इसके Savvy वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया था. लेकिन अब कंपनी ने इसके Savvy ट्रिम के कीमत का खुलासा कर दिया है.

वैसे MG Astor कुल चार वेरिएंट में आती है जिसमें Style, Super, Smart और Sharp वेरिएंट शामिल हैं लेकिन अब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है और इस वेरिएंट में ADAS के लेवल-2 ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी गई है बता दें कि ये टेक्नोलॉजी आपको दो वेरिएंट Savvy और Sharp ( O ) में मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो MG Astor दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है जिसमें एक 1.5-लीटर का VTi-Tech पेट्रोल इंजन दिया गया है वहीं दूसरा 1.4-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है. फीचर्स की बात करें तो MG Astor में ( AI ) तकनीक दी गई है जो इस एसयूवी को खास बनाती है. इस एसयूवी में 17-इंच के अलॉय व्हील, LED टेललैंप्स, LED प्रोजेक्टर हैडलैंप और हीटेड ORVMs जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं.

इंटीरियर की बात करें तो यह एसयूवी तीन इंटीरियर थीम ऑप्शन के साथ आती है. वहीं MG Astor में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेंट कंट्रोल, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऐप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं.

MG Astor में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम ( AI ) टेक्नोलॉजी दी गई है जो 35 हिंग्लिश वॉयस कमांड को सपोर्ट करती है. इस एसयूवी में सनरूफ भी दिया गया है जो इसे काफी शानदार बनाता है. कीमत की बात करें तो MG Astor की शुरूआती कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन इसके Savvy वेरिएंट की कीमत 15.78 लाख रुपये से शुरू होकर 17.38 लाख रुपये तक जाती है.

यह भी पढें: New Bajaj Pulsar 250 का पहला टीजर लॉन्च, अब भारतीय कम्पनी देगी मशहूर जापानी टेक्नोलॉजी को टक्कर

Tags

Share this story