एकदम नए लुक और डिजाइन के साथ Suzuki जल्द ला रही WagonR का न्यू जेनरेशन

 
एकदम नए लुक और डिजाइन के साथ Suzuki जल्द ला रही WagonR का न्यू जेनरेशन

अगर आप कोई नए डिजाइन और नए लुक की कार लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सबर कर लीजिए क्योंकि सुजुकी (Suzuki) जल्द ही अपनी कार वैगनआर (WagonR) के न्यू जेनरेशन को बाजार में ला सकता है. रिपोर्ट के अनुसार न्यू वैगनआर मॉडल का ग्लोबल डेब्यू इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में हो सकता है. इस जेनरेशन को लांच करने की तैयारी चल रही हैं. जानकारी है कि इस कार को बिल्कुल नए लुक और डिजाइन के साथ बाजार में लाया जाएगा. साथ ही पुरान वाली कार के मुताबिक काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा.

न्यू वैगनआर मॉडल में सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से देखें तो जापान-स्पेक वैगनआर में 360 डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, आपातकालीन स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैब्लिटि प्रोग्राम, कई एयरबैग, हेड अप डिस्प्ले, हाई बीम असिस्ट और स्टैगर वार्निंग फंक्शन जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

मिल सकते हैं और कलर ऑप्शन

न्यू जेनरेशन मॉडल में जापानी कार निर्माता कंपनी मॉडल नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैंं. जबकि इस समय, जापानी-स्पेक वैगनआर 6 कलर ऑप्शन के साथ आ रही है. जिसमें मूनलाइट वायलेट पर्ल मेटैलिक, अर्बन ब्राउन पर्ल मेटैलिक, ब्लूश ब्लैक पर्ल, एक्टिव येलो, ब्लिस्क ब्लू मेटैलिक और फीनिक्स रेड पर्ल जैसे रंग हैं.

न्यू जेनरेशन मॉडल में बॉक्सी के बजाय ज्यादा एंगुलर डिजाइन देखने को मिलता है. नई वैगनआर में हुए ज्यादातर बदलाव कार के फ्रंट में देखने को मिलते हैं. इसमें एक नए डिजाइन का ग्रिल, ट्वीक्ड हेडलैम्प्स, नए एयर डैम और बोनट लगाए गए हैं. नए स्क्वैरिश आर्च, फ्लैट डोर पैनल और नए अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को और बेहतर बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: माइलेज देने में TVS Radeon सबसे आगे, मात्र 2,420 रुपये महीने की EMI में लाएं घर

Tags

Share this story