Top 5 Bikes: जो आती है 300 cc पावरफुल इंजन के साथ, जानिए कौनसी रहेगी बेस्ट

 
Top 5 Bikes: जो आती है 300 cc पावरफुल इंजन के साथ, जानिए कौनसी रहेगी बेस्ट

अगर आप नई Bike लेने की सोच रहे हैं जो 300 cc इंजन के साथ आती हो, तो आज हम आपको पांच ऐसी ही लेटेस्ट Bikes के बारे में बताएंगे जो 300cc इंजन से लैस है. हम आपको इस लिस्ट में इन पावरफुल Bikes के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में बताएंगे. फिर आप तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौनसी बेस्ट रहेगी. हमने इस लिस्ट में 2021 Jawa Forty Two, Royal Enfield Meteor 350, Honda CB350 RS, Benelli Imperiale 400 और Honda H'Ness CB350 को शामिल किया है. आइए जानते हैं इन Bikes के बारे में सबकुछ-

Royal Enfield Meteor 350:

Royal Enfield Meteor 350 के इंजन की बात करें तो, इसमें G सीरीज वाला 349 cc का इंजन दिया गया है जो 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 4-स्ट्रोक, एयर ऑयल कूल्ड इंजन है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन ( EFI ) टेक्नोलॉजी दी गई है. Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. कीमत की बात करें तो Royal Enfield Meteor 350 की एक्स-शोरूम कीमत 2.03 लाख रूपये से शुरू होकर 2.20 लाख रुपये तक जाती है.

WhatsApp Group Join Now

2021 Jawa Forty Two:

2021 Jawa Forty Two हाल ही में लॉन्च हुई थी, अगर इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 293 cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूजन-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 6,800 Rpm पर 27 bhp की पावर और 5,000 Rpm पर 27.03nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Jawa Forty Two का यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. अगर कीमत की बात करें तो 2021 Jawa Forty Two की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रूपये है.

Honda CB350 RS:

अगर Honda CB350 RS के इंजन की बात करें तो, इस Bike में 348.36 cc का Bs-6, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है जो 5,500 Rpm पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर 3,000 Rpm पर 30nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन मल्टीप्लेट वेट कलच के साथ आता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कीमत बात करें तो, Honda CB350 RS की एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रूपये से शुरू होकर 1.98 लाख रूपये तक जाती है. Honda की यह Bike दो कलर ऑप्शन रेडिएंट रेड मैटेलिक और पर्ल स्पोर्ट्स के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

Benelli Imperiale 400:

Benelli की यह Bike एक पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आती है. Benelli Imperiale 400 में 374 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,000 Rpm पर 20.71 bhp की पावर और 3,500 Rpm पर 29nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. कीमत की बात करें तो, Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है.

Honda H'Ness CB350:

Honda H'Ness CB350 के इंजन की बात करें तो, इसमें 348 cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, OHC इंजन मिलता है जो 5,500 Rpm पर 20.8 bhp की पावर और 3,000 Rpm पर 30nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस Bike का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. अगर बात करें कीमत की तो, Honda H'Ness CB350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.86 लाख रूपये से शुरू होकर 1.92 लाख रुपये तक जाती है. Honda की यह Bike कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

यह भी पढें: Kawasaki 2022 Vulcan S को नए रंगों के होगा भारत में लॉन्च

Tags

Share this story