1 अक्टूबर से Toyota की कारें हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने बताई रुपये बढ़ाने की खास वजह

 
1 अक्टूबर से Toyota की कारें हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने बताई रुपये बढ़ाने की खास वजह

अगर आप टोयटा (Toyota) की कार लेने की सोच रहे हैं तो ज्यादा सोचे नहीं क्योंकि इस महीने के बाद से यानि 1 अक्टूबर से कारें महंगी होने वाली हैं. जापानी कार निर्माता कंपनी अपनी सभी कारों के दामों में इजाफा करने जा रही है. जिससे आपकी जेब का खर्च भी बढ़ जाएगा. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कीमतों में कितने प्रतिशतकी बढ़ोतरी की जाएगी.

कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि 'टीकेएम ने आज संकेत दिया कि कंपनी 1 अक्टूबर 2021 से अपने मॉडलों की कीमतों को फिर से लागू करेगी. यह बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी को पार्शियल तौर से ऑफसेट करने के लिए जरूरी है. यानि कि प्राइस हाइक को कम कर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि उसने खरीदारों पर पूरा बोझ न डालते हुए बढ़ोतरी को रोकने की कोशिश की है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कीमतों में बढ़ोतरी का बड़ा कारण इनपुट कॉस्ट बढ़ने को बताया है.

WhatsApp Group Join Now

ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय

फिर कंपनी आगे कहती है कि 'हमारे वैल्यूएबल कस्टमर्स पर होने वाले हर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए एक कस्टमर-फोकस्ड कंपनी के रूप में, हम ग्राहकों पर बढ़ती कॉस्ट के असर को जानबूझकर कम करके अपने ग्राहकों की निरंतर तैयार होने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.

आपको बता दें कि टोयोटा ने अपनी नई प्रोडक्ट स्ट्रेटजी रणनीति का हिस्सा मानते हुए 27 सितंबर से प्रभावी भारत में यारिस कॉम्पैक्ट सेडान को बंद कर दिया है. जिसके तहत कंपनी 2022 में कुछ नए मॉडल को लांच कर मैदान में उतारेगी. कार निर्माता ने घोषणा की है कि कम से कम अगले 10 सालों के लिए बंद की गई यारिस के लिए टोयोटा के ऑरिजनल स्पेयर पार्ट्स की पेशकश जारी रखेंगे.

ये भी देखें:

https://www.youtube.com/embed/Ht8IBWDVId0

ये भी पढ़ें: एकदम नए लुक और डिजाइन के साथ Suzuki जल्द ला रही WagonR का न्यू जेनरेशन

Tags

Share this story