Volkswagen Taigun का सर्विस पैकेज हुआ लॉन्च, कीमत 21,999 रूपये से शुरू

 
Volkswagen Taigun का सर्विस पैकेज हुआ लॉन्च, कीमत 21,999 रूपये से शुरू

Volkswagen ने हाल ही में अपनी नई SUV Taigun को भारत में लॉन्च किया था. और अब कंपनी ने इस कार का 'सर्विस वैल्यू पैकेज' भी लॉन्च कर दिया है इस पैकेज की 4 साल के लिए शुरूआती कीमत 21,999 रूपये रखी गई है. Volkswagen Taigun में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है और भारत में इस SUV की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रूपये रखी गई है जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 17.50 लाख रुपये तक जाती है.

Volkswagen Taigun के सर्विस वैल्यू पैकेज की बात करें तो,  कंपनी ने इसके 1.0-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए 21,999 रूपये का सर्विस वैल्यू पैकेज पेश किया है वहीं Taigun के 1.0-लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए कंपनी ने 27,999 रूपये का सर्विस वैल्यू पैकेज पेश किया है. कंपनी ने VW Taigun के 1.5-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए 23,999 रूपये का सर्विस वैल्यू पैकेज पेश किया है वहीं इस SUV के 1.5-लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 27,999 रूपये का सर्विस वैल्यू पैकेज लॉन्च किया है.

WhatsApp Group Join Now

Taigun के इस सर्विस पैकेज की बात करें तो कंपनी इसमें फॉर एवर केयर पैकेज दे रही है. इस पैकेज में स्टैंडर्ड 1 लाख किलोमीटर या 4 साल की वारंटी मिलेगी जिसको बाद में ग्राहक 7 साल के लिए बढा सकते हैं इसके लिए 11,999 रूपये देने होंगे. Taigun के इस पैकेज में 4 साल का रोड-साइड असिस्टेंट ( RSA ) भी मिल रहा है और ग्राहक इसको 3 फ्री सर्विस या 10 साल तक बढा सकते हैं.

ग्राहक Volkswagen Taigun के इस सर्विस पैकेज को ऑफिशियल डीलरशिप से खरीद सकते हैं साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि इस पैकेज के तहत ग्राहकों को इस SUV के 1.0-लीटर वेरिएंट पर 37 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च आएगा और इसके 1.5-लीटर वेरिएंट पर 40 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा.

यह भी पढें: TVS Raider 125: स्पोर्टी डिजाइन और किफायती कीमत के साथ लॉन्च हुई ये नई बाइक

Tags

Share this story