7th Pay Commission: DA कैलकुलेशन का बदला तरीका, SALARY में क्या आएगा बदलाव?
पहले Narendra Modi सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 28 से 31 फीसद करने की घोषणा की गई। अब महंगाई भत्ता (डीए) की गणना में बदलाव कर दिया है। Central Government ने महंगाई भत्ता की गणना में बदलाव कर दिया है।
Central Government के श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा हाल ही में पुराने आधार वर्ष को बदलकर नया आधार वर्ष कर दिया गया है। इस नए आधार वर्ष में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के द्वारा दायरे को चौड़ा करने और सूचकांक की दक्षता में सुधार करने के लिए आधार वर्ष को 1963-65 से बदलकर 2016 कर दिया।
इस योजना का मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की सिफारिशों थीं। आधार वर्ष 2016=100 के साथ नई WRI श्रृंखला मौजूदा आधार वर्ष 1963-65 की जगह लेगी। ये कोई पहली बार नहीं है। सरकार मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आधार पर महत्वपूर्ण आर्थिक मैट्रिक्स के लिए समय-समय पर आधार वर्ष में बदलाव करती है।
यह भी जान लीजिए कि महंगाई भत्ता क्या है? केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ती महंगाई से बचने के लिए साल में दो बार दिया जाता है। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन से महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को गुणा करके की जाती है।
मीडिया रिर्पोट से मिली जानकारी के मुताबिक एक जनवरी से कर्मचारियों के डीए में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों के सैलरी में दोगुना फायदा होगा और नए आधार वर्ष के अनुसार ही डीए मिलेगा।