Delhi Ladli Scheme : दिल्ली सरकार की इस योजना से बच्चियों के भविष्य को लेकर नही होगी चिंता

 
Delhi Ladli Scheme : दिल्ली सरकार की इस योजना से बच्चियों के भविष्य को लेकर नही होगी चिंता

Delhi Ladli Scheme : भारत में बेटियों को लेकर अभिभावक उसके पैदा होते ही पैसा जोड़ना शुरू कर देते है। इसके पीछे का कारण है बढ़ती महंगाई और बढ़ती शिक्षा जो मध्यम वर्गीय परिवार अफ़ॉर्ड नही कर पाते है। इसलिए माता - पिता बेटी की पढ़ाई से लेकर उसकी शादी तक के लिए पैसा शुरुआत से ही जोड़ने लग जाते है।

केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्यों की सरकारे महिलाओं और बच्चियों के सुरक्षित भविष्य के लिए अलग-अलग तरह की कई योजना चलाती रहती है। इन स्कीम को चलाने के पीछे यह मकसद यह रहता है देश की बेटियां आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही बच्चियों के जन्म के बाद उनके माता पिता को उनके भविष्य को लेकर किसी प्रकार की चिंता न रहें।

WhatsApp Group Join Now

आज हम आपको दिल्ली सरकार द्वारा संचालित ऐसी ही एक आर्थिक स्कीम के बारे में बताने वाले हैं।इस स्कीम का नाम है लाडली योजना (Ladli Yojna) इस स्कीम के तहत बच्चियों के जन्म पर सरकार बच्ची के माता पिता को आर्थिक मदद के रूप में 11 हजार रुपये की सहायता राशि देती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ चाहते हैं।

Delhi Ladli Scheme : दिल्ली सरकार की इस योजना से बच्चियों के भविष्य को लेकर नही होगी चिंता
Source- Pixabay

तो इस स्कीम से जुड़ी ज़रूरी बातें जान लीजिए:-

5,000 से लेकर 11000 रुपये तक की मिलेगी धन राशि। दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत बच्चियों को 5,000 रुपये से लेकर 11,000 रुपये तक की मदद दी जाएगी। लेकिन इसके लिए आपकी बालिका का भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में एक जीरो बैलेंस का खाता होना जरूरी हैं। सरकार की इस Scheme में दसवीं कक्षा पास करने पर बालिका की आयु 18 वर्ष हैं। तो वह परिपक्वता राशि का दावा कर सकती हैं।

दिल्ली सरकार की लाडली योजना कब शुरू हुई ?

दिल्ली सरकार की लाडली योजना के बारे में हम आपको बताएंगे की यह योजना कब शुरू हुई। दिल्ली सरकार की तरफ से बालिकाओं को यह आर्थिक सहायता को दिल्ली सरकार ने साल 2008 में की थी। इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई कर लाभ के सकते हैं।

कौन-कौन ले सकता हैं इस योजना का लाभ ?

  1. आवेदन करने वाली बालिका का जन्म दिल्ली में होना चाहिए।
  2. बालिका के पारिवार की सालाना आय “एक लाख” या उससे कम होनी चाहिए।
  3. इस योजना का फायदा एक परिवार की सिर्फ दो ही कन्या ले सकती हैं।
  4. बालिका का नाम मान्यता प्राप्त स्कूल में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो इसकी Official Website पर जा कर फ़ॉर्म फ़िल कर सकते है।

यह भी पढ़े: LIC Scheme : SEBI ने एलआईसी और आईपीओ को दिया Green Signal, सरकार जा रही हैं बेचने

यह भी देखें: Kisbu Baloon Seller: सोशल मीडिया ने चमकाई किस्मत, गुब्बारे बेचने वाली लड़की रातो-रात बन गई स्टार

https://youtu.be/TPjesrBwfBg

Tags

Share this story