आपको भी है पैसों की जरूरत? जानिए समय से पहले बिना एफडी तुड़वाने पर कैसे मिलेगा बंपर रिटर्न

 
आपको भी है पैसों की जरूरत? जानिए समय से पहले बिना एफडी तुड़वाने पर कैसे मिलेगा बंपर रिटर्न

आज तक हम अगर कोई पॉलिसी लेते हैं या एफडी में निवेश करते हैं तो, उसमे फायदे की उम्मीद मैं चैरिटी के बाद ही कर सकते हैं। निश्चित समय यानी एफडी जमा करने के बाद तय समय पर ही फायदे मिलने के आसार दिखते हैं।

हम अपने जीवन की सुरक्षा के लिए एफडी करवाते हैं जो हम बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा करवाते हैं। कई कई बैंक और पोस्ट ऑफिस एक खास समय के लिए अलग-अलग इंटरेस्ट पर एफडी उपलब्ध करवाते हैं।

सामान्यता यह होता है कि ,एक तय की गई समय अवधि में इंटरेस्ट के रूप में एफडी में निवेश करने वाले निवेशक के खाते में रकम जमा होती जाती है। कई बार किसी भी कारणवश निवेशक को एफडी का तय समय अवधि पूरा होने से पहले ही पैसों कि जरूरत पड़ जाती है। और एफडी करवानी पड़ती है।

WhatsApp Group Join Now

यह नहीं साथ ही साथ खासा नुकसान भी उठाना पड़ता है | और ऊपर से पेनल्टी भी देनी पड़ती है और लाभ तो कम होता ही है। परंतु अब ऐसा नहीं होगा, और पैसों की जरूरत पड़ने पर एफडी तोड़ने की भी जरूरत नहीं, कैसे?

SBI एफडी के तय समय से पहले भी तोड़ने पर आधे फिसदी की ही पेनल्टी लगाता है 5 लाख तक के एफडी करवाने पर। जैसे अगर हम 5 साल के लिए 5 लाख रुपये की एफडी करवाना चाहते हैं तो हमारे लिए फायदेमंद यह होगा कि हम इसे एक साथ न करवा कर इन पांचों एफडी को अलग-अलग भाग में यानी इसके 5 एफडी करवाएं।

फिर पांचो एफडी की मैच्योरिटी समय अवधि भी अलग-अलग रख कर फिक्स करानी है बेहतर लाभ पाने के लिए| इस तरह अलग-अलग फिक्स कराने पर हम इसे अपने हिसाब से निकाल सकते हैं।

अलग-अलग समय पर इससे अगर पैसों की जरूरत ना हो उस वक्त तो फिर उस पैसों को हम फिक्स कर सकते हैं। परंतु इससे यह लाभ है ,कि हमारे हाथ में हमेशा पैसे मौजूद रहेंगे उससे हमें फिक्स तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

https://youtu.be/Rdd1B4SmDAA

ये भी पढ़ें: Saving Plans: क्या आप भी कमाना चाहते हैं मोटा पैसा? FD से दुगना ब्याज देती हैं ये स्कीमें

Tags

Share this story