Haryana Budget 2022 : 8 मार्च को पेश होगा बजट, जानें आखिर किस तरह तैयार होता है राज्य का बजट

 
Haryana Budget 2022 : 8 मार्च को पेश होगा बजट, जानें आखिर किस तरह तैयार होता है राज्य का बजट
Haryana Budget 2022 : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 8 मार्च को विधानसभा सदन में बजट 2022 (Haryana Budget) पेश करेंगे. हर राज्य सरकार की तरह हरियाणा सरकार भी अपने राज्य के बजट को जनता के सामने पेश करेगी जिसमें पिछले साल हुए खर्चों और आय का बही खाता दिया जाता है और नए वर्ष की लिए नए खर्चों, जानकारियों, घोषणाओं, योजनाओं आदि के बारे में विवरण देती है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर किस तरह तैयार होता है राज्य का बजट ? आइये जानें इस महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर...... जिस तरह केंद्र सरकार देश का बजट पेश करती है उसी तरह राज्य सरकार भी राज्य का वार्षिक बजट पेश करती है. राज्य बजट कब आता है यह तो अधिकतर लोगों को ज्ञात होता है लेकिन यह बेहद कम लोग जानते हैं कि साल के इस बजट कैसे और किन लोगों की राय लेने के बाद तैयार किया जाता है. हरियाणा बजट को तैयार करने की शुरुआत 6 महीने पहले से ही कर दी जाती है ताकि सीमा सीमा पर सारी चीजों की एकाकृत जानकारी मिल सके. सबसे पहले राज्य सरकार वित्त विभाग का काम होता है जो सभी विभागों को प्रपत्र भेजता है. इस प्रपत्र में सभी विभाग अपनी प्राथमिकताएं और जरूरतों का विवरण भरकर वापस भेजते हैं. फिर सभी विभाग क्रमानुसा अपनी पुरानी योजनाओं और नई योजनाओं के खर्च का पूरा ब्योरा योजना विभाग को सौंपते हैं. इसके बाद राज्य सरकार का योजना विभाग यह तय करता है कि किस योजना के तहत किस विभाग के कितनी राशि दी जानी चाहिए. यह अमूमन चर्चा के बाद तय की गई प्राथमिकताओं के आधार पर होता है. इसके बाद वित्त विभाग कई सारे विभागों से मिले प्रस्ताव के बाद सरकार के कई सारे टैक्सों से हो रही आय का आकलन करती है. बजट तैयार करते समय इस पहलु पर ध्यान केंद्रित रहता है कि पिछले साल कौन से विभाग को कितनी राशि बजट से आवंटित की गई थी. राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार एवं विभाग की प्राथमिकताओं को भी ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि किसी विभाग में पूरे वर्ष के दौरान से पहले पैसों की कमी न झेलनी पड़े. वहीं खास बात ये है कि राज्य का बजट तैयार करने से पहले तमाम संस्थाओं और आम लोगों की राय लेकर भी बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण हो सकती है गिरफ्तार

Tags

Share this story