अगर आप Personal Loan लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं?
अगर आप भी पर्सनल लोन के लिए इच्छुक हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाए हैं। जिसमें आप भविष्य की Income का इस्तेमाल आज के समय में कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि इसमें मौजूद ब्याज दरें कार लोन की तुलना में कहीं ज्यादा होती हैं। आपको बता देते हैं की पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता हैं।
पर्सनल लोन की राशि और इंट्रेस्ट रटे आपकी इनकम, मौजूदा क्रिडेट, पुनर्भुगतान की क्षमता आदि पर ही निर्भर होता हैं, क्योंकि पर्सनल लोन आपको ज्यादा ब्याज दरों के साथ मिलते हैं। इसलिए इसमें लगातार डिफॉल्ट होने पर आपको भारी नुकसान भी हो सकता हैं। तो चलिए जानते हैं कि मौजूदा समय में आपको किन-किन बैंकों में सबसे कम ब्याज दर पर आपको पर्सनल लोन मिल रहा हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक
ब्याज दर: 10.00 से 12.05 फीसदी EMI: 2,125 से 2,227 रुपये प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि की 0.40 फीसदी से 0.75 फीसदी
एक्सिस बैंक
ब्याज दर: 10.25 से 21.00 फीसदी EMI: 2,137 से 2,705 रुपये प्रोसेसिंग फीस: न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस 3,999 रुपये है
HDFC बैंक
ब्याज दर: 10.25 से 21.00 फीसदी EMI: 2,137 से 2,705 रुपये प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि की 2.50 फीसदी तक, न्यूनतम 2,999 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये
पंजाब नेशनल बैंक
ब्याज दर: 7.90 से 14.15 फीसदी EMI: 2,023 से 2,350 रुपये प्रोसेसिंग फीस: 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक पूरी छूट है
इंडियन बैंक
ब्याज दर: 9.05 से 13.65 फीसदी EMI: 2,078 से 2,309 रुपये प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि की 1 फीसदी
IDBI बैंक लिमिटेड
ब्याज दर: 9.50 से 14 फीसदी EMI: 2,100 से 2,327 रुपये प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि की एक फीसदी (न्यूनतम 2,500 रुपये)
पंजाब एंड सिंध बैंक
ब्याज दर: 9.50 से 11.50 फीसदी EMI: 2,100 से 2,199 रुपये प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि की 0.50 फीसदी से 1 फीसदी प्लस जीएसटी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर: 9.60 से 13.85 फीसदी EMI: 2,105 से 2,319 रुपये प्रोसेसिंग फीस: 15 अगस्त 2021 से 31 मार्च 2022 तक पूरी छूट दी गई है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर: 9.85 से 10.05 फीसदी EMI: 2,117 से 2,149 रुपये प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि की एक फीसदी तक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
ब्याज दर: 9.30 से 13.40 फीसदी EMI: 2,090 से 2,296 रुपये प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि की 0.50 फीसदी तक (न्यूनतम 500 रुपये) प्लस उपयुक्त जीएसटी
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
ब्याज दर: 9.45 से 12.80 फीसदी EMI: 2,098 से 2,265 रुपये प्रोसेसिंग फीस: लोन की राशि की एक फीसदी प्लस जीएसटी (न्यूनतम 1,000 रुपये)
यह भी पढ़े: Scheme डाक घर की इस नई स्कीम में “पति-पत्नी” दोनों के लिए ‘डबल मुनाफा’
यह भी देखें: