भारतीय रेल शुरू करने जा रही हैं “डोर-टू-डोर” सर्विस, ऐसे मंगाए अपना सामान

 
भारतीय रेल शुरू करने जा रही हैं “डोर-टू-डोर” सर्विस, ऐसे मंगाए अपना सामान

भारतीय रेल विश्व में सबसे व्यस्त रेलवे व्यवस्थाओं में से एक हैं, आए दिन लाखों यात्री भारतीय रेल की सेवा का इस्तेमाल करते हैं। मुंबई में तो “लोकल ट्रेन” को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता हैं। लेकिन बावजूद इसके भारतीय रेल ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा वह निरंतर आगे बढ़ती गई। अब भारतीय रेल ने आम लोगों लिए एक ऐसी योजना शुरू की हैं।

जिससे भारी संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। दरअसल अब रेलवे ने एक नई तरह की योजना बनाई हैं। रेलवे इस योजना को शुरू करने की तैयारी कर रहा हैं। जिसमें वह लोगों के सामन को डोर-टू-डोर पहुंचा कर लोगों को यह सुविधा देगा। इस डोर-टू-डोर सर्विस को शुरू करने के लिए रेलवे पोस्ट ऑफिस और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का सहारा लेकर।

WhatsApp Group Join Now
भारतीय रेल शुरू करने जा रही हैं “डोर-टू-डोर” सर्विस, ऐसे मंगाए अपना सामान
image credits : pixabay

इस सर्विस में उन्हें भी शामिल करने की तैयारी कर रहा हैं। इस सर्विस को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। ताकि आप डिजिटल माध्यम से अपने पार्सल को डिलिवरी के ऑर्डर पर प्लेस कर सके। इसके बाद आपको पैसों का पेमेंट करना होगा। फिर आपके सामान की डिलीवरी उस जगह तक हो जाएगी, जहां आप भेजना चाहते हैं।

इस सुविधा को लेकर रेलवे एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर काम स्टार्ट कर रहा हैं। इसके बाद अब्ज़र्व करने के बाद ही अगर यह सुविधा को भारी मात्रा में इस्तेमाल कर रहेंगे होंगे। तब इसके परिणाम के अनुसार ही इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। समाचार रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को शुरू भी कर दिया हैं। लेकिन अभी सिर्फ़ इसे देश के कुछ हिस्सों में ही अपडेट किया जा रहा हैं।

भारतीय रेल शुरू करने जा रही हैं “डोर-टू-डोर” सर्विस, ऐसे मंगाए अपना सामान
Source- Pixabay

इसके बाद इस योजना की कामयाबी को मद्देनजर रखते हुए इसे पूरे देश के लिए शुरू किया जाएगा। बहरहाल इसे दिल्ली, एनसीआर और गुजरात के साणंद और मुंबई के बीच ही शुरू किया गया हैं। इसके साथ रेलवे की आर्थिक कमाई में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। केंद्र सरकार ने रेलवे के इस साल के बजट में कमाई को बढ़ाने के लिए काफी सारे प्रावधान किए हैं।

भारतीय रेल इस सर्विस को लेकर लोगों तक पहुंचाने के लिए पोस्ट विभाग और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की भी सहायता लेने जा रहा हैं। सबसे पहले कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप के जरिए अपनी बुकिंग कर सकेगा। इसके बाद ही वह रेलवे पोस्ट सर्विस की मदद से सामान को उसकी सही जगह तक पहुंचा पाएगा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सामान को ढोने का भी काम करेगा।

यह भी पढ़े: लम्बे समय के बाद करने जा रहे हैं “ट्रेन” की टिकट बुक, तो पहले जान ले नए नियम

यह भी देखें:

https://youtu.be/NqKAj3MBYO4

Tags

Share this story