Kisan Vikas Patra: करें कुछ महीनों में पैसा डबल इस योजना के तहत!
किसान विकास पत्र योजना यह देशवासियों के लिए लाया गया बचत योजना है। जिसे सरकार ने जनता के बचत की आदत को और बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के योजना का निर्माण किया है। उसी प्रकार एक योजना है, किसान विकास पत्र योजना। यह योजना उन लोगों के लिए है जो जोखिम नहीं उठाना चाहते यानी यह योजना पूर्णता सुरक्षित है| या मुख्य रूप से किसानों तथा कम आय वाले लोगों के लिए है, जो अपनी बचत दर बढ़ा सकें।
यह आप बैंकों तथा डाकघरों द्वारा निवेश कर सकते हैं। जिसमें ₹1000 से ऊपर ही निवेश कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा कितना भी निवेश कर सकते हैं परंतु ₹50000 से ज्यादा निवेश करने पर आपको पैन कार्ड नंबर भी अन्य प्रक्रिया के साथ देना होगा।
यह वैसे इसे 124 महीने के लिए यानी 10 साल 4 महीने के लिए होता है परंतु जरूरत पड़ने पर आप ढाई साल में भी पैसे निकाल सकते हैं।
Kisan Vikas Patra Yojana 2021अंतर्गत मौजूदा ब्याज दर 6.9% है। 124 महीने के बाद आपको यह 6.9% की दर से निवेश की राशि दुगनी करके प्रदान की जाएगी। पर्दे से पहले निकालने पर इतना लाभ नहीं मिल सकेगा।
Kisan Vikas Patra Yojana टैक्स सर्टिफिकेट के तौर पर दिया जाता है, जिस पर 1000, 2000 ,5000, 10000 ,50000 पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
किसान विकास पत्र योजना को खोलने के लिए आधार कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस ,पहचान पत्र ,जैसे दस्तावेजों की जरूरत हो जाती हैं| इस योजना के तहत नाबालिग की ओर से कोई वयस्क तथा कोई कमजोर दिमाग वालों की तरफ से गार्डियन खरीद सकता है।