LIC Dhan Rekha Policy: एलआईसी की नई पॉलिसी 100% मैच्योरिटी के साथ, जाने पूरी बात

 

LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा लांच की गई पॉलिसी धन रेखा पॉलिसी है। जिससे वह अपने उपभोक्ताओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए किया है। इसका प्लान नंबर 863 होगा। इस पॉलिसी की खास बात यह है कि यह 100% की मैच्योरिटी और मनीबैक दोनों देगी।

LIC द्वारा लांच की गई यह पॉलिसी जनमानस के लिए मददगार होगी। लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी की डिजाइनिंग की गई है। जैसे कि उन्हें कम समय तक पैसा जमा करना पड़े। Share Market से इसका लिंक ना होने की वजह से इसमें रिस्क भी काफी कम है। यह प्लान 125 फ़ीसदी तक का सम एस्योर्ड देने के साथ-साथ ,दो तरह के प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का विकल्प भी देता है।

https://twitter.com/financelygroup/status/1470622348105564160?t=L2lqxw4Zf1puaH3ZcTlOfg&s=19

मनी बैक , दो तरह की स्थिति में की जाती है, पहले प्लान के मैच्योर होने तक अगर वह व्यक्ति जिंदा है ,तो पॉलिसी के मैच्योरिटी नियम के अनुसार मिलते हैं या फिर प्लान मैच्योरिटी से पहले ही व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा धन का 125% बोनस के साथ नॉमिनी को प्रदान की जाती है। परंतु अगर व्यक्ति LIC धन रेखा पॉलिसी में लिमिटेड प्रीमियम दे रखी है तो सालाना प्रीमियम का 7 गुना या बीमाधन का 125% जो भी अधिक होगा, वह नॉमिनी को बोनस के साथ दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

पॉलिसी पाने के लिए 20 वर्ष के टर्म पर न्यूनतम आयु 3 वर्ष अधिकतम आयु 35 वर्ष, 30 वर्ष के टर्म पर न्यूनतम आयु 2 वर्ष अधिकतम आयु 45 वर्ष, 40 वर्ष के टर्म पर न्यूनतम आयु 90 दिन अधिकतम आयु 55 वर्ष आधार सुनिश्चित रखा गया है।

https://youtu.be/JbkLTIjJuHk

ये भी पढ़ें: LIC की नई स्कीम के तहत, 40 की उम्र में मिलेगी पेन्शन

Tags

Share this story