LIC Saral Pension Yojana: एक बार करेंगे निवेश, और जिंदगी भर पाए पेंशन, जानिए पूरी जानकारी
LIC द्वारा लाई गई योजना सरल पेंशन योजना सिंगल प्रीमियम पेंशन योजना भी है, क्योंकि उसमें एक ही बार प्रीमियम देने होते हैं, और जिंदगी भर पेंशन पा सकते हैं। जब की बात आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले आफ्टर 60 ईयर ही आता है। परंतु सरल पेंशन योजना में एकमुश्त पैसा जमा करके 40 की उम्र से ही पेंशन पा सकते है।
अगर संयोगवश पॉलिसी लिए गए व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो सरल पेंशन योजना के पूरे पैसे उसके नॉमिनी को सौंप दिए जाते हैं। यह एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, इसका मतलब पैसे जमा होते हैं, पेंशन ले सकते हैं।
पॉलिसी को लेने के बाद जितने Pension शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है। जिससे आपके आगे की जिंदगी चलता पर्वत जीने में मदद होती है। एक तो इस योजना की खास बात यह है, कि इस योजना को हम अकेले भी ले सकते हैं। साथ ही पति पत्नी मिलकर भी ले सकते हैं। अगर पति पत्नी मिल कर लेते हैं तो पति पत्नी में से एक की मृत्यु हो जाए, तो दूसरे के जीवित रहने तक उसे पेंशन मिलता रहता है। उसकी मृत्यु होने के बाद नॉमिनी को बेस पैसे मिल जाते हैं।
इस योजना की शुरुआत इसी वर्ष हुई है। इसमें व्यक्ति को यह विकल्प दीया जाता है कि, वह पेंशन प्रतिमाह लेना चाहता है या 3 महीने पर या 6 महीने पर,यह साल भर में एक बार। जिस तरह का विकल्प चुना जाता है व्यक्ति द्वारा उसी प्रकार पेंशन की शुरुआत होती हैं।