Maruti Suzuki: Maruti की इस नई स्कीम में इंजन रहेगा सेफ, केवल इतने पैसे देने होंगे

  
Maruti Suzuki: Maruti की इस नई स्कीम में इंजन रहेगा सेफ, केवल इतने पैसे देने होंगे

Maruti Suzuki: मारुति (Maruti) देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद कार कंपनी है, आज भी मध्यम वर्गीय लोग मारुति कंपनी की ही गाड़ी लेना पसंद करते है. Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों के लिए अब एक नई स्कीम (New Scheme) पेश की है. एमएसआई ने इंजन में पानी घुस जाने (Hydrostatic Lock) और मिलावटी ईंधन के कारण इंजन ख़राब हो जाते थे.

इंजन खराब या बंद हो जाने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब मारुति ने अपने ग्राहकों को एक विशेष कवर उपलब्ध कराने का फैसला किया है. घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपने ग्राहकों के साथ अपनी बिक्री के बाद की सेवा को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है. अपने प्रयासों के तहत ग्राहको को इस सुविधा पैकेज पेश किया है.

नुक़सान की भरपाई कौन करेगा ?

इस स्कीम (Scheme) के तहत गाड़ियों के इंजन में पानी घुसने या मिलावटी ईंधन से हुए नुकसान की भरपाई हो सके इसलिए लिए एक कवर दिया है. आपको बता दे की हाइड्रोस्टैटिक लॉक या तेल में मिलावट के चलते इंजन में कोई खराबी आने पर अपनी कार को कंपनी के सर्विस स्टेशन पर ले जाना होगा और कंपनी बिना कोई सवाल किए इसे ठीक भी करेगी.

500 रुपये में इंजन को मिलेगी सुरक्षा

पार्थो बनर्जी ने कहा, ऐसी स्थिति में ग्राहकों को अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है. निश्चित तौर पर ग्राहकों को जलभराव वाली सड़कों से अपने वाहन को बचाने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन अगर इंजन में कुछ गड़बड़ी हो जाती है, तो हम उसका भी ध्यान रखेंगे. पार्थो ने बताया कि ग्राहकों को इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए मात्र 500 रुपये देने होंगे.

यह भी पढ़े : Toyota Mirai: Single Charge में पहुँच जाएंगे दिल्ली से उदयपुर, नितिन गड़करी बोले करेंगे इस्तेमाल

यह भी देखें : Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?

https://youtu.be/5uRLPXumKTI

Share this story

Around The Web

अभी अभी