Nitin Gadkari : केंद्रीय मंत्री ने कहा चीनी का उत्पादन कम कर दे, इस चीज का उत्पादन बढ़ा दे
Nitin Gadkari : नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) अपने काम की वजह से अक्सर चर्चा में रहते है. भारत के आधुनिक करण में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का अहम योगदान है. लेकिन अब गड़करी ने ऐसा बयान दिया है.
नितिन गड़करी ने दी चेतावनी
जिससे चीनी मील के मालिक (Sugar Mill Owners) के होश उड़ गए है. नितिन गड़करी ने चीनी के उत्पादन को कम करने की सलाह दी है. उन्होंने चीनी मिलों को बदलते समय की वास्तविकताओं और राष्ट्र की जरूरतों के अनुरूप चीनी को (Ethanol) में बदलने की सलाह दी है. गडकरी ने चीनी और संबद्ध उद्योगों के नेताओं को चेतावनी जारी की कि अगर चीनी का उत्पादन वर्तमान की ही तरह ही बढ़ता रहा.
चीनी का ज़्यादा उत्पाद होगा हानिकारक ?
नितिन गड़करी ने यह बताया कि आने वाले समय में उद्योग के लिए चीनी का ज़्यादा उत्पादन हानिकारक होगा. उन्होंने कहा, एक देश के रूप में हम चावल, मक्का और चीनी सरप्लस हैं. केंद्रिय मंत्री ने कहा कि हमारे भविष्य के लिए चीनी का उत्पादन कम करना और इथेनॉल (Ethanol) के उत्पादन को बढ़ाना ज़्यादा बेहतरीन होगा.
इथेनॉल के लिए पर्याप्त बाजार उपलब्ध होगा ?
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आश्वासन दिया कि किसी को भी इसकी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि क्या इथेनॉल के लिए हमारे पास पर्याप्त बाजार उपलब्ध हो सकेगा. गड़करी ने बताया की इथेनॉल एक ग्रीन और स्वच्छ ईंधन है. हम वर्तमान में 465 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन कर रहे हैं. जब ई-20 कार्यक्रम पूरा हो जाएगा, तो हमारी ज़रूरत का लगभग 1,500 करोड़ लीटर की हो जाएगी.
गड़करी शेयर किया अपना अनुभव
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि किस प्रकार एथेनॉल का अर्थशास्त्र डीजल या पेट्रोल (Petrol Diesel) द्वारा संचालित वाहनों से उत्कृष्ट है. उन्होंने कहा, हमने फ्लेक्स इंजन (Flex Engine) पर परामर्शी जारी की है. टोयोटा, हुंडई और सुजुकी ने मुझे भरोसा दिलवाया है कि वे छह महीने के भीतर-भीतर फ्लेक्स इंजन लाएंगे.
यह भी देखें:Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?