अब शुगर फ्री आम खा सकेंगे आप, बिहार के किसान ने किया पैदा,16 बार बदलता है रंग

 
अब शुगर फ्री आम खा सकेंगे आप, बिहार के किसान ने किया पैदा,16 बार बदलता है रंग

sugar free mango: इन दिनों आम का सीजन चल रहा है. देश भर में एक से बढ़कर एक किस्म के आम का स्वाद लोग ले रहे हैं. इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान भूषण सिंह के बाग का आम चर्चा का विषय बना हआ है. इस आम का शेप, साइज और रंग इतना अलग है कि आने जाने वाले इसे एक बाद रुक कर देखते हैं. किसान का दावा का यहर आम शूगरफ्री है जिसका नाम है अमेरिकन ब्यूटी. इसे देखने वाले एक बाद इसके नये पौधे की मांग जरूर करते हैं. आइए जानते हैं इस खास आम के बारे में

16 बार बदलता है रंग

जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर पूरब की ओर स्थित मुशहरी गांव के रहने वाले किसान भूषण सिंह ने पश्चिम बंगाल से लाकर यह किस्म अपने बगीचे में लगाया है. करीब छे साल बाद इसमें फल आने लगा. दो सालों से इसमें फल लग रहे हैं। किसान बताते हैं कि इसका मंजर और दाना सामान्य आम की तरह निकलता है. लेकिन शुरू से लेकर पकने तक यह आम 16 बार अपना रंग बदलता है. पकने के समय इसका वजन आधा किलो से ज्यादा हो जाता है. सामान्यतः इसका वजन चार सौ ग्राम होता है.

WhatsApp Group Join Now

नए पौधे की मांग

इस आम के नये पौधे की मांग जोर शोर से की जा रही है. इसे देखने वाले अपने बाग में लगाना चाहते हैं. लेकिन, इसकी नर्सरी अभी नहीं बनाई गयी है. किसान ने बताया कि नया पौधा तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है. अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: रेलवे स्टेशनों पर लिखे सेन्ट्रल, जंक्शन और टर्मिनल का क्या होता है मतलब, जानें

Tags

Share this story