Post Office: मात्र 100 रुपये का निवेश बना देगा लखपति, जल्दी से जान लें पूरी डिटेल

 
Post Office: मात्र 100 रुपये का निवेश बना देगा लखपति, जल्दी से जान लें पूरी डिटेल

Post Office: भारतीय पोस्ट ऑफ़िस (Indian Post Office) ने एक धांसू स्कीम निकाली है. जैसा कि आप सभी को पता ही है, पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने ग्राहकों के लिए वक्त-वक्त पर एक से बढ़कर एक स्कीम लाती रहती है. अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है, तो यह स्कीम आपके लिए ही हैं.

आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट स्कीम चुन सकते हैं. इसमें आपको बेहतरीन फ़ायदा मिल सकता है. जिसके तहत आप आने वाले समय में लाखों रुपये ब्याज समेत ले सकते है. पोस्ट ऑफ़िस (Post Office) की इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट (Invest) करने पर आपको कभी कोई घाटा नहीं हो सकेगा.

WhatsApp Group Join Now

डाकघर में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है. पोस्ट ऑफ़िस में निवेश करना एकदम आसान होता है. आपको बता दें की Fixed Deposite/ Term Deposite की सुविधा केवल बैंक (Bank) में ही नहीं है. अब आप इसका आनंद पोस्ट ऑफिस (Post Office) में भी उठा सकते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) में लगाया हुआ आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है.

पोस्ट ऑफ़िस में लगाने वाला पैसा सुरक्षित तो रहता ही हैं बल्कि इसकी वापसी की भी गारंटी भी रहती है. लोगों का पोस्ट ऑफ़िस पर अटूट विश्वास भी है. डाकघर (Post Office) में आप 1 से 5 साल तक की Term Deposit खुलवा सकते हैं. ये एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Saving Scheme) है.

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की टर्म डिपॉजिट में 5 साल के लिए 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. अब मान लीजिए कि अगर कोई व्यक्ति 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) वाले Term Deposit में 1 लाख रुपए की धन राशि जमा कर खाता खुलवाता है. तो उसे 5 साल बाद TD के Interest Rate के हिसाब से कुल 1,39,407 रुपये तक का रिटर्न में मिल सकेगा.

वहीं एक साल, 2 साल और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर 5.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस (Post office) की इस स्कीम में कोई भी भारतीय सिंगल या जॉइंट खाता दोनो खुलवा सकता है. वहीं जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा है या फिर वो मानसिक रूप से कमजोर है बच्चे हो इत्यादि कई तरह की विशेष तरह के लोग भी खुलवा सकते है.

यह भी पढ़े: Post Office Scheme: मिलेंगे 16 लाख रुपये, बस करना होगा इतने हज़ार का निवेश

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story