Post Office Bumper Scheme: दमदार योजना! इस योजना में करना होगा केवल 100 रुपये का निवेश, रिटर्न जानकर रह जाएंगे हैरान
Post Office Bumper Scheme: भारत के डाक घर (Post Office) हर बार कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता अपने आप खींची चली आती है. डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके साथ कभी धोखा धड़ी नहीं हुई हैं.
अगर आप भी निवेश मुनाफ़े के साथ करना चाहते है. तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हाँ यह स्कीम पोस्ट ऑफ़िस (Post Office) द्वारा संचालित है, इस योजना में आपको लाखों रुपये का फ़ायदा होने वाला है. जैसा कि आप सभी को पता है की भारत के डाक घर (Post Office) आए दिन अपनी योजनाओं से लोगों को लुभाते रहते है.
पोस्ट ऑफ़िस (Post Office) में आवर्ती जमा खाता छोटी बचत में निवेश (Investment) करने का एक बेहतरीन विकल्प आपके सामने है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह एक छोटी बचत योजना है, इसलिए आप हर दिन न्यूनतम धन राशि जमा करके इसमें निवेश कर सकते हैं. इसके बदले में आपको अच्छा ख़ासा रिटर्न मिलता रहेगा.
इस योजना में सबसे ख़ास बात यह है कि इसके तहत न्यूनतम 100 रुपये की राशि भी जमा की जा सकती है. जिसके बाद इस योजना में रिटर्न 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर आपको दिया जाएगा. यह खाता 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उनके नाम से भी खोला जा सकता है. जिसमें वह निवेश कर सकते है और मैच्योरिटी पीरियड पर उनको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा.
कोई भी व्यक्ति डाकघर आवर्ती जमा योजना (Post Office Aavarti Yojana) में निवेश कर सकता हैं. इस योजना में 100 रुपये की कई राशियों में निवेश किया जाता है. जो आने वाले कुल 6 महीने से 60 महीने तक किया जा सकता है. वहीं, इस योजना में किए गए निवेश को 5-5 साल के अंतराल के लिए दो बार आगे बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) पर लोन देने की सुविधा भी देता है. जिसमें ग्राहक जमा राशि पर 50 प्रतिशत तक का ऋण प्राप्त कर सकता है. डाकघर आरडी योजना में यदि आप 10 साल तक हर महीने 5 हजार रुपये जमा करते हैं, तो आपके पास कुल 6 लाख रुपये का निवेश होगा, जिस पर 5.8 प्रतिशत की दर से निवेश किया जाएगा.
यह भी पढ़े: Post Office Scheme: धांसू योजना! इसमें खाता खोल लिया तो हर महीने घर बैठे मिलेंगे 2,475 रुपये