RBI: अब नही रहेगी पहले वाली बात! आरबीआई ने बदल दिया UP में बैंकों के खुलने का समय?

 
RBI: अब नही रहेगी पहले वाली बात! आरबीआई ने बदल दिया UP में बैंकों के खुलने का समय?

RBI: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया है. उत्तर प्रदेश के बैंक ग्राहकों (Bank Customers) के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है. रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश सहित देश के बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव कर दिया है. इसके साथ में बैंक अब कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा भी शुरू करने ही वाला है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बैंक ग्राहकों को बैंक से सम्बंधित काम के लिए अब अधिक से अधिक समय मिल सके. इसके लिए 18 अप्रैल साल 2022 को बैंक सुबह 9 बजे तक खुल जाया करेंगे. हालाँकि पहले बैंक इससे एक घंटे लेट खुला करते थे. बैंकों के बंद होने के बाद के समय में किसी तरह का कोई बदलाव भी नहीं किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

जिस समय बैंक बंद होते थे अब भी उसी समय ही बंद होंगे. कोविड-19 की महामारी में बैंकों के दिन में खुलने का समय अब घटा दिया गया था. लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे है. तो अब स्तिथि को फिर से सामान्य किया जा रहा है. अब से रोज सुबह 9 बजे से बैंक खुल जाएंगे यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू होगी. वहीं बैंक अपने पहले के समय अनुसार ही बंद होंगे.

इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. आरबीआई RBI का मानना है कि इससे एटीएम (ATM) से जुड़े धोखा-धड़ी में भी रोक लगेगी. कार्डलेस ट्रांजैक्शन से लेनदेन में आसानी होगी और कार्डलेस ट्रांजैक्शन से कार्ड की क्लोनिंग, कार्ड की चोरी सहित दूसरे कई फ्रॉड रोकने में भी मदद मिलेगी.

कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा भी जल्द शुरू होने जा रही है. ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है. आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है. जिससे फ़्रॉड ना होने पाए.

यह भी पढ़े: RBI Guidelines: UPI के इस्तेमाल के दौरान इस बात का रखेंगे ध्यान, तो आपके साथ नही होगी धोखाधड़ी

यह भी देखें:Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख 

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story