Saving Account: बचत खाते पर अगर अपनाएंगे ये तरीका तो पैसों से भर जाएगा आपका Bank Account

 
Saving Account: बचत खाते पर अगर अपनाएंगे ये तरीका तो पैसों से भर जाएगा आपका Bank Account

Saving Account: बचत खाते (Saving Account) अगर आपको भी जल्दी से अपना बैंक अकाउंट पैसों से भरना है. तो यह खबर केवल और केवल आपके लिए है. महंगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसके पास कमाई के जरिए बढ़ जाएं. ऐसे में बचत खाता भी आपकी अच्छी कमाई का एक जरिया बन सकता है. जिसके बाद आप पैसा ही पैसा कमा सकते है.

जैसा नाम है, वैसा काम भी है बचत खाता (Saving Account) आपके पैसे की बचत करने के साथ ही कमाई में आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने जा सकता है. लेकिन हर किसी के मान में इस तरह के सवाल आते रहते होंगे हैं कि आखिरकार महंगाई के इस दौर में कमाई का जरिया कैसे बढ़ाया जाए और पैसों की बचत किसी प्रकार से की जाए.

WhatsApp Group Join Now

तो चलिए हम आपको बता देते है कि बचत खाता ना सिर्फ आपकी बचत करता है बल्कि आपकी कमाई का भी एक बेहतरीन जरिया बन सकता है. इसके लिए आपको एक काम करने की जरूरत है जिससे आप इस योजना में पैसे कमा सकते है. जिसके जरिए आप अपने Saving Account (बचत खाते) को ही अपनी कमाई का बेहतरीन जरिया बना सकते हैं.

दरअसल सेविंग अकाउंट (Saving Account) ब्याज की कमाई पर टैक्स बचाने की ये सुविधा देता है. बचत खाते से कमाई की बात करें तो इसके लिए आपको अपने बचत खाते को अलग-अलग खातों से जोड़ना होगा. इसका फायदा यह होगा कि खाते में जरूरत से ज्यादा पैसा आते ही, वह ऑटमैटिक्ली आपके सेविंग स्कीम खाते (Saving Scheme Account) में ट्रांसफर हो जाएगा.

इससे आपको पैसे सेव करने की आदत होने लगेगी. जिसके साथ ही ब्याज में से भी कमाई बढ़ेगी. जोकि आपके लिए हितकर साबित होगी. सेविंग अकाउंट (Saving Account) की एक खासियत है कि इस खाते में वह जब चाहें पैसे जमा करें या निकालें जमा पैसे पर समय के साथ ब्याज जुड़ता रहता है. बचत खाते पर 3-3.5 फीसदी तक का ब्याज प्राप्त हो जाएगा.

हम आपको बता देते है कि, अलग-अलग बैंकों के बचत खाते में जमा राशि पर 10,000 रुपए ब्याज तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. तो चलिए बिना देर किए हुए आपको बताते है वो चार मज़बूत चीजें जिससे आप बिना कुछ करें ही मालामाल हो जाएंगे.

  1. FD खाते को बचत खाते से जोड़ें
  2. रेकरिंग डिपॉजिट खाता (recurring deposit account)
  3. म्यूचुअल फंड में SIP
  4. PPF और NPS

यह भी पढ़े: PNB App- अब घर बैठे-बैठे केवल एक टच से हो जाएंगे बैंक के सारे ज़रूरी काम

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story