Self Employment Scheme: अब खुद का बिजनेस करना हुआ और भी आसान,सरकार ने शुरू की ये खास योजना

 
Self Employment Scheme: अब खुद का बिजनेस करना हुआ और भी आसान,सरकार ने शुरू की ये खास योजना

Self Employment Scheme: लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और अति सूक्ष्म नैनो योजना के तहत सरकार ने स्वरोजगार आवेदन की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। आपको बता दें कि सचिव उद्योग डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व नैनो योजना के नियमों में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। इससे जिला स्तर पर आवेदनों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया में तेजी आने से लाभार्थियों को स्वरोजगार शुरू करने में आसानी होगी। वहीम पहले जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदनों की जांच कर साक्षात्कार लिया जाता था।

क्या है Self Employment Scheme:

ये योजना लॉकडाउन के दौरान युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख, सेवा व व्यापार क्षेत्र में 10 लाख तक स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। कुल प्रोजेक्ट लागत पर सरकार की ओर से 10 से 25 प्रतिशत तक ऋण अनुदान दिया जाता है। इसी तरह नैनो योजना में 50 हजार तक कोई भी छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार 25 से 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

कैसे करें आवेदन

कोई भी व्यक्ति अगर स्वरोजगार शुरू करना चाहता है तो www.msy.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।आपको बता दें कि सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में छह हजार और नैनो योजना के तहत 10 हजार लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।

इसे भी पढ़ें: Aeroponic Potato Farming: अब जमीन नहीं हवा में उगेगा आलू? इससे बढ़ जाएगी आपकी आमदनी, जानें इसका आसान तरीका

Tags

Share this story