Share Market: आज निफ्टी ने 18,450 के पास किया कारोबार, सेंसेक्स पहली बार 62,000 के पार

 
Share Market: आज निफ्टी ने 18,450 के पास किया कारोबार, सेंसेक्स पहली बार 62,000 के पार

Share Market: शेयर बाजार में रोजाना उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है. लेकिन इन दिनों त्योहारी सीजन होने के चलते शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं बेंचमार्क सूचकांकों ने आज यानि मंगलवार को सभी शुरुआती बढ़त को तोड़ दिया और निफ्टी (Nifty) के साथ 18,450 के आसपास कारोबार किया है. इसके अलावा भारतीय सूचकांक आज एक नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं. वहीं निफ्टी 18,600 के आसपास और सेंसेक्स पहली बार 62,000 को पार कर गया है.

वहीं राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 610 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. इसके अलावा, झुनझुनवाला के निवेश और पोर्टफोलियो को शेयर बाजार के उत्साही लोगों द्वारा बारीकी से देखा जाता है. वहीं बीईपीएल शेयर की कीमत 215.75 रुपये है. वहीं जेट एयरवेज के शेयर की आज 98.45 INR पर बनी हुई है. इसके अलावा बिड़ला सॉफ्ट शेयर की कीमत 436.05 रुपये पर चल रही है.

WhatsApp Group Join Now

ये हैं शेयरों के दाम

वहीं पॉलीकैब (Polycab Share Price) के शेयर की कीमत की बात करें तो यह 2,450.00 INR पर काबिज है. यूनिटेक (Unitech Share Price) के शेयर की कीमत भी 1.80 रुपये है. इंफो एज शेयर की कीमत 7,313.50 रुपये है. इसके अलावा रिलैक्सो शेयर (Relaxo share Price) की कीमत 1,360.10 रुपये आ गई है.

वहीं बैंको के शेयर की बात करें तो आज यानि मंगलवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर की 497.95 से ऊपर जाकर 498.25 रुपये पर पहुंच गई है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस 1670.30 से बढ़कर 1688.45 रुपये पर आ गई है. यस बैंक (Yes Bank) के शेयर के रेट 13.95 से नीचे गिरकर 13.80 रुपये पर आ गए हैं.

रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

ये भी पढ़ें: सोने और चांदी की चमक पड़ी फीकी, आज 47,070 रुपये का हुआ 10 ग्राम

Tags

Share this story