JIO से घटे इतने कस्टमर तो AIRTEL ने जोड़े इतने लाख ग्राहक

 
JIO से घटे इतने कस्टमर तो AIRTEL ने जोड़े इतने लाख ग्राहक

एक तरफ अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पछाड़ कर एशिया के सबसे दौलतमंद अरबपति बन गए हैं। वहीं दूसरी तरफ मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने सितंबर 2021 में 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवा दिए।

जियो आने के बाद टेलीकॉम दुनिया में एक क्रांति आ गया था। हालांकि इसके बाद एयरटेल और आने टेलीकॉम कंपनी भी जिओ के रास्ते पर चलते हुए टेलीकॉम क्षेत्र में क्रांति ला दिया।

https://twitter.com/daily_TechByte/status/1463426697575886848?t=-aAUK7Omg2-u9Z8xswaMYA&s=19

टेलीकॉम में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.44 करोड़ हो गई, जो अगस्त में 35.41 करोड़ थी। वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का 1.9 करोड़ कनेक्शन घट गया।

सितंबर महीने में जिओ के आंकड़े को देखा जाए तो सितंबर तक 42.48 करोड़ मोबाइल ग्राहक थे। साथ ही एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.44 करोड़ हो गई, जो अगस्त में 35.41 करोड़ थी।

WhatsApp Group Join Now

एयरटेल और जिओ के अलावा वोडाफोन आइडिया के कनेक्शनों में 10.77 लाख की गिरावट आई है। इसलिए उसके ग्राहकों का आंकड़ा घटकर 26.99 करोड़ रह गया है।

https://youtu.be/Gy_ovqlC8OA

ये भी पढ़ें: PM Jandhan Yojana: 1.30 लाख रुपये तक के फायदे उठा सकते हैं जन धन खाता खुलवाने पर

Tags

Share this story