वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ये एयरलाइंस दे रही 'Buy one get one' का ऑफर
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराने के लिए कई कंपनियां तमाम तरह के ऑफर चला रही हैंं. जिससे भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग जल्दी ही खुद को वैक्सीनेट करवा लें. वही अब श्रीलंकन एयरलाइंस (Sri Lankan Airlines) कोरोना की दोनों डोज ले चुके भारतीयों के लिए एक ऑफर लेकर आई है. श्रीलंकन एयरलाइंस भारतीय लोगों के लिए 'Buy one and get one' यानि एक के साथ एक टिकट फ्री का ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर का लाभ आप 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं.
इंग्लिश अखबार टाइमस ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीलंकन एयरलाइंस ने कहा है कि भारत से श्रीलंका आने वाले यात्रियों कम से कम 14 दिन पहले वैक्सीन की दूसरी खुराक लिए हो. फिर भी श्रीलंका आने पर व्यक्ति का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा.
यदि किसी सैलानी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति नेगेटिव पाया जाता है तो वह पूरे देश में कहीं भी घूमने के लिए बाध्य होगा.
इन रूटों पर चलेंगी फ्लाइटें
वहीं श्रीलंकन एयरलाइंस के वर्ल्डवाइड सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रमुख दिमुतु तेन्नाकून ने बताया कि हम एक सितंबर से भारत के लिए अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहे हैं. जो कि कोलंबो से लेकर मदुरै, तिरुचिरापल्ली, त्रिवेंद्रम और कोच्चि के लिए साप्ताहिक विमान उड़ेंगे.
जबकि कोलंबो से दिल्ली और हैदराबाद के लिए सात दिन में दो दिन फ्लाइट रवाना होंगी. इसके अलावा चेन्नई और मुंबई के सफर के लिए सात दिन में पांच दिनों तक बढ़ाया जाएगा. वहीं बेंगलुरू तक के लिए तीन दिन प्रति सप्ताह तक बढ़ाया जाएगा. आपको बता दें कि देशभर में अब तक 64 करोड़ 48 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: आज SBI और Axis Bank के शेयर प्राइस लुढ़के, HDFC के शेयर में आई तेजी